Tega Industries
स्मॉलकैप कंपनी ने 15 मई को बीते वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये के डिविडेंड का एलान किया था. आज इस डिविडेंड के भुगतान के लिए 8 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी के मुताबिक 19 सितंबर की एजीएम में मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का भुगतान 18 अक्टूबर या उससे पहले किया जाएगा.
Sirca Paints India
कंपनी ने जानकारी दी है कि बीते वित्त वर्ष के लिए 1.5 रुपये के डिविडेंड दिया गया है और आज इसके लिए 5 सितंबर की रिकॉर्ड डेट को मंजूरी मिली है. कंपनी की एजीएम 20 सितंबर तय की गई है. एजीएम में मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का भुगतान 30 दिन या उसके अंदर कर दिया जाएगा.
Responsive Industries
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए 0.1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की गई है. 19 सितंबर को होने वाली एजीएम पर डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद 24 सितंबर या इसके बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
क्या होती है रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डेट के आधार पर तय होता है कि किसे डिविडेंड हासिल होगा या नहीं. ये वो तारीख होती है जिस दिन कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज सभी शेयरधारक कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा पाने के हकदार होते हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC