Hazoor Multiprojects
कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड के लिए 22 सितंबर रिकॉर्ड डेट है. वहीं 29 सितंबर को एजीएम होनी है जिसमें डिविडेंड के प्रस्ताव पर मंजूरी ली जाएगी. जिसके बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
Patel Integrated Logistics
कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए जारी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहली सितंबर तय की है. कंपनी ने मई में 0.3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया था.कंपनी की एजीएम 8 सितंबर को होने जा रही है इस एजीएम में डिविडेंड पर मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का भुगतान 8 अक्टूबर या उससे पहले होगा.
Tirupati Foam
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि डायरेक्टर्स ने एक रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. डिविडेंड के भुगतान के लिए 22 सितंबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
क्या होती है रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है जब कंपनी के रिकॉर्ड में शेयरधारक के रूप में मौजूद सभी निवेशकों को कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा मिलता है. टी प्लस 1 सेटलमेंट होने की वजह से अगर किसी को एक कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा लेना है तो रिकॉर्ड डेट के पहले शेयर की खरीद करनी होती है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC