Defence Stocks: डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने करीब ₹1.05 लाख करोड़ के कैपिटल एक्विजिशन प्रपोजल को मंजूरी दी तो डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए। डिफेंस शेयरों की तेजी के चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस (Nifty India Defence) इंडेक्स करीब 1.7% उछलकर 9006 के करीब पहुंच गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डीएसी ने 3 जुलाई को करीब ₹1.05 लाख करोड़ के 10 कैपिटल एक्विजिशन प्रपोजल्स को मंजूरी दी। जितने भी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, वे सभी स्वदेशी तौर पर डिजाइन कर डेवलप किए गए और बनाए गए खरीदारी के तहत हैं। इस मंजूरी ने डिफेंस शेयरों में आग लगा दी और ये रॉकेट बन गए।
क्या खरीदेगी सरकार?
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डीएसी की बैठक में बख्तरबंद रिकवरी गाड़ियों, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स, एसएएम, इंटीग्रेटेड इंवेंटरी सिस्टम्स, नैवल माइन्स, माइन काउंटर मेजर वेसेल्स और सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल्स समेत अहम डिफेंस खरीदारी के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने X (पूर्व नाम (Twitter) पर कहा है कि इससे मोबिलिटी, एयर डिफेंस, लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी और मैरिटाइम सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा।
The Defence Acquisition Council, chaired by Raksha Mantri Shri @rajnathsingh on July 3, approved 10 capital acquisition proposals worth approx. Rs 1.05 lakh crore through indigenous sources. Key approvals include Armoured Recovery Vehicles, Electronic Warfare Systems, SAMs,…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) July 3, 2025
स्टॉकवाइज ये है स्थिति
सरकार ने मेड-इन-इंडिया हथियारों पर जोर दिया और करीब ₹1.05 लाख करोड़ के 10 प्रस्ताव को मंजूरी तो डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए। निफ्टी इंडिया डिफेंस पर सबसे अधिक तेजी पारस डिफेंस के शेयरों में आई और यह करीब 9% उछलकर ₹923 पर पहुंच गया। पारस डिफेंस के अलावा बाकी डिफेंस स्टॉक्स की बात करें तो गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर करीब 3-3% उछल गए।
इसके अलावा कोचीन शिपयार्ड के शेयर और अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर ढाई-ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और भारत डाएनेमिक्स (Bharat Dynamics) के शेयर भी 2-2% से अधिक उछल गए। बीईएमएल (BEML) और डेटा पैटर्न्स के शेयर भी करीब 2% उछल गए। हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd- BEL), सिएंट डीएलएम (Cyient DLM) और सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) के शेयर 1-1% से अधिक उछल गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl