Defence Stocks: दो टुकड़ों में बंट गया डिफेंस कंपनी का शेयर, लगा 10% का अपर सर्किट, ₹933 पर पहुंचा भाव

Paras Defence Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 4 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 10% उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के शेयरों में आज से स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के प्रभावी होने के बाद आई है। यह स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों का विभाजन 1:2 के अनुपात में हुआ है। यानी कंपनी के प्रत्येक शेयर को दो टुकड़ों में बांट दिया गया। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर का नया भाव आज 4 जुलाई से एडजस्ट हुआ है।

पारस डिफेंस ने 30 अप्रैल 2025 को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया था कि वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटेगी। यह पारस डिफेंस के शेयरों का पहला स्टॉक स्प्लिट है।

इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई को तय किया गया थी। यानी जिन निवेशकों के पास गुरुवार 3 जुलाई के क्लोजिंग तक पारस डिफेंस का शेयर था, वे इस स्टॉक स्प्लिट के लिए योग्य होंगे। आज यानी शुक्रवार को जो निवेशक शेयर खरीदेंगे, वे इस लाभ के योग्य नहीं होंगे।

क्यों स्टॉक स्प्लिट करती हैं कंपनियां?

कंपनियां आमतौर पर अपने शेयरों की संख्या बढ़ाने और उन्हें निवेशकों के लिए अधिक सस्ता बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का रास्ता अपनाती है। इससे शेयरों में लिक्विडिटी भी बढ़ती है और ट्रेडिंग आसान हो जाती है।

पारस डिफेंस के डायरेक्टर अमित महाजन ने पिछले महीने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को बताया था कि कंपनी की इजराइल के साथ साझेदारी मुख्यतः तकनीक ट्रांसफर पर आधारित है, न कि एक्सपोर्ट पर। उन्होंने यह भी कहा कि इजराइली कंपनियों से तकनीक ट्रांसफर में 1-2 हफ्तों की देरी संभव है, लेकिन कुल एक्सपोर्ट में इजराइल की हिस्सेदारी सिर्फ 5% है।

महाजन ने यह भी साफ किया कि कंपनी की सप्लाई चेन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है और कंपोनेंट इंपोर्ट सुचारू रूप से जारी रहेगा।

सुबह 11.30 बजे के करीब, पारस डिफेंस के शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की उछाल के साथ 933.5 रुपये पर अपनी अपर सर्किट सीमा में लॉक थे। बीते 6 महीनों में इस शेयर ने करीब 85% की जबरदस्त छलांग लगाई है।

यह भी पढ़ें- Sebi: आखिर जेन स्ट्रीट ने इंडियन स्टॉक मार्केट्स में ऐसा क्या किया जिससे मचा है बवाल?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl