Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट; कोचिन शिपयार्ड, GRSE, BDL के भाव 4% तक लुढ़के, जानिए वजह

Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज 14 जुलाई को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की वजह से निफ्टी का इंडिया डिफेंस इंडेक्स दोपहर में 0.6% टूटकर 8,457.70 के आसपास आ गया। इस गिरावट की मुख्य वजह मुनाफावसूली को माना जा रहा है। डिफेंस कंपनियों के शेयरों में हाल ही में जोरदार रैली देखने को मिली थी। लेकिन अब एनालिस्ट्स इन कंपनियों के वैल्यूएशन को अधिक महंगा मानने लगे हैं।

भारतीय सेना ने मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसने डिफेंस शेयरों को फोकस में ला दिया था। इसके अलावा रूस-यूक्रेन जंग और ईरान-इजराइल के बीच चले संघर्ष ने भी डिफेंस शेयरों में तेजी आई थी। हालांकि, अब जैसे-जैसे भू-राजनीतिक तनाव कम हो रहे हैं, डिफेंस शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

GRSE में सबसे अधिक गिरावट

GRSE के शेयर पिछले एक महीने में 12% टूट चुके हैं, हालांकि पिछले छह महीनों में इसने 88% का शानदार रिटर्न दिया है।

अन्य प्रमुख गिरावट वाले शेयर

कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 3% तक की गिरावट देखी गई। जेन टेक्नोलॉजीज, पारस डिफेंस और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 2% तक लुढ़ककर कारोबार कर रहे थे। भारत डायनामिक्स (BDL) के शेयर 1% से ज्यादा गिरे, जबकि BEL के शेयर भी हल्की गिरावट में रहे

ब्राजील से ‘आकाश मिसाइल’ डील पर रोक

इस बीच, डिफेंस शेयरों के लिए एक और नेगेटिव खबर यह रही कि ब्राजील सरकार ने कथित तौर पर भारत से आकाश मिसाइल प्रणाली खरीदने से जुड़ी बातचीत को रोक दिया है। CNN Brazil की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील अब यूरोपीय डिफेंस कंपनी MBDA के साथ $920 मिलियन की EMADS डील पर बातचीत कर रहा है। आकाश मिसाइलों की मैन्युफऐक्चरिंग भारत डायनामिक्स (BDL) करती है और इसके मुख्य पुर्जे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) की ओर से बनाए जाते हैं।

कुछ शेयरों ने दिखाई मजबूती

इस गिरावट के बीच BEML और Astra Microwave के शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त रही। डेटा पैटर्न्स और HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के शेयर भी हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl