कैसे रहे तिमाही नतीजे
जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल के आधार पर 40.3% की बढ़ोतरी के साथ 589 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल 419.8 करोड़ रुपये था.
कंपनी की आय में भी 26.2% की वृद्धि देखने को मिली और यह 2,906 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में आय 2,304.2 करोड़ रुपये थी.
वहीं, EBITDA 33.4% की बढ़त के साथ 623.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 467.9 करोड़ रुपये पर था. EBITDA मार्जिन भी सुधार के साथ 20.3% से बढ़कर 21.4% पर पहुंच गया।
कैसा रहा अनुमान के मुकाबले प्रदर्शन
Cummins India का प्रदर्शन बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा है. कंपनी का मुनाफा CNBC-TV18 के 466 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले 589 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की आय 2,906 करोड़ रुपये रही, जबकि अनुमान 2,585 करोड़ रुपये का था. EBITDA भी 518.2 करोड़ के अनुमान को पार करते हुए 623.8 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर 21.4% दर्ज किया गया, जबकि अनुमान 20% का था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC