Crizac Listing Day Strategy: क्रिजाक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 14% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके ₹860 करोड़ के आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 62 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज लिस्टिंग की बात करें तो इसके ₹245 के शेयर BSE पर ₹280.00 और NSE पर ₹281.05 पर लिस्ट हुए। इसके शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के मुताबिक ही हुई। ग्रे मार्केट से करीब 17% प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। अब आगे की बात करें तो इसे लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं। फिलहाल बीएसई पर यह ₹290.50 के भाव पर है।
क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?
हेंसेक्स सिक्योरिटीज के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एंड बिजनेस डेवलपमेंट) महेश एम ओझा का कहना है कि जिन निवेशकों को क्रिजाक के शेयर अलॉट हुए हैं, वह कुछ मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी होल्डिंग को आगे की तेजी के चलते छोड़ सकते हैं। वहीं लॉन्ग टर्म निवेशक इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं क्योंकि क्रिजाक के लिए इंटरनेशनल एडुकेशन सर्विसेज सेगमेंट में ग्रोथ की बहुत संभावनाएं हैं। नए निवेशकों को उन्होंने गिरावट पर खरीदारी करते रहने की सलाह दी है। इस प्रकार महेश एम ओझा के मुताबिक यह स्टॉक शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए भी निवेश का शानदार मौका है।
Crizac के बारे में
वर्ष 2011 में बनी क्रिजाक लिमिटेड एक B2B एडुकेशन प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को दुनिया भर के एडुकेशन एजेंट्स से जोड़ती है। इसके प्लेटफॉर्म के जरिए 75 से अधिक देशों से वैश्विक संस्थानों में एनरोलमेंट के लिए एप्लीकेशन जुटाए। इसने अब तक उच्च शिक्षा के लिए 135 से अधिक वैश्विक संस्थानों के साथ काम करते हुए 5.95 लाख से अधिक स्टुडेंट एप्लीकेशन प्रोसेस किए हैं। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में इसके करीब 7900 एजेंट्स हैं और वित्त वर्ष 2024 में इसके 2532 एक्टिव एजेंट्स थे। एक्टिव एजेंट्स का मतलब जिनसे कंपनी को एप्लीकेशंस मिले।
एक्टिव एजेंट्स में 1524 तो भारत से रहे और 1008 एजेंट्स यूके, नाइजीरिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, कैमरून, घाना, केन्या, वियतनाम, कनाडा और इजिप्ट समेत 25 से अधिक देशों से रहे। इसके कैमरून, चीन, घाना और केन्या समेत कई देशों में कंसल्टैंट्स हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹112.14 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹118.90 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2025 में ₹ 152.93 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 30% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹884.78 करोड़ पर पहुंच गया।
Source: MoneyControl