Crizac IPO GMP Today: ग्रे मार्केट में 39 रु. प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे शेयर, 3.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Crizac IPO GMP Today: कोलकाता स्थित कंपनी क्रिजैक लिमिटेड (Crizac Ltd) का आईपीओ 2 जुलाई को ओपन हुआ था, जबकि आज यह बंद हो रहा है। ऐसे में प्राइमरी मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के पास इस आईपीओ में अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। कंपनी ने इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए 860 रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 233-245 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस पब्लिक ऑफर को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके GMP की बात करें, तो यह भी अच्छे प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

अब तक 3.61 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

क्रिजैक लिमिटेड आईपीओ को तीसरे दिन सुबह 10:51 बजे तक 3.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में 3.25 गुना बोलियां मिली, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) सेगमेंट में 9.06 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल (QIBs) पोर्शन में 0.17 गुना बुक किया गया है।

क्रिजैक IPO GMP में उछाल

बता दें कि शुक्रवार को क्रिजैक लिमिटेड का GMP 39 रुपये प्रीमियम पर था, जबकि बुधवार को यह 28-30 रुपये के रेंज में कारोबार कर रहा था। जानकारों का कहना है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम में बढ़ोतरी आईपीओ के लिए एक सकारात्मक संकेत है। आज इसके GMP में बढ़ोतरी की वजह निवेशकों की ओर से मजबूत प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint