Crizac IPO Allotment Status: 60 गुना सब्सक्राइब हुआ, आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, GMP भी अच्छे प्रीमियम पर

Crizac IPO Allotment Date: क्रिजैक लिमिटेड आईपीओ को निवेशकों का खूब समर्थन मिला है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफर 2 जुलाई को ओपन हुआ था, जबकि 4 जुलाई तक बोलियां लगाईं गईं। इस IPO को करीब 60 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, आज शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए 860 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। ऐसे में IPO के माध्यम से जुटाया गया पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। यह राशि शेयरधारकों के पास जाएगी।

Crizac IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

क्रिजैक के आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी में कुल 134.35 गुना बोलियां हासिल हुईं, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) सेगमेंट को 76.15 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स ने 10.24 गुना बुक किया। पहले दिन इस इश्यू को केवल 0.48 गुना बोलियां मिली थीं, लेकिन दूसरे दिन यह 2.89 गुना तक पहुंच गया। इसके बाद आखिरी दिन निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 233 से 245 रुपये प्रति शेयर तय किया था। रिटेल इन्वेस्टर्स को निवेश के लिए कम से कम 61 शेयरों का लॉट खरीदने के लिए 14,945 रुपये का निवेश करना थे।

इस काम में जुटी है कंपनी

बता दें कि क्रिजैक लिमिटेड (Crizac IPO) एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। इसकी स्थापना साल 2011 में हुई थी। यह कंपनी यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर का काम करती है। कंपनी के मुताबिक, सितंबर 2024 तक इसके पास दुनिया भर में लगभग 7,900 एजेंट्स हैं, जबकि इसने 5.95 लाख से ज्यादा स्टूडेंट एप्लिकेशंस प्रोसेस किए हैं। कंपनी के टोटल इनकम का 95 प्रतिशत हिस्सा लंदन से आता है।

BSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

1.सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2.इसके बाद इश्यू टाइप में ‘इक्विटी’ सेलेक्ट करें।

3.ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘क्रिजैक लिमिटेड’ सिलेक्ट करें।

4.इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालें।

5.कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें और ‘सर्च’ बटन दबाएं।

NSE पर अलॉटमेंट चेक करने का ये है तरीका

1.सबसे पहले NSE की वेबसाइट https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर जाएं।

2.इसके बाद इक्विटी एंड एसएमई आईपीओ बिड डिटेल्स चुनें।

3.इश्यू सिम्बल में क्रिजैक सिलेक्ट करें।

4.पैन नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालें, फिर सबमिट करें।

रजिस्ट्रार वेबसाइट से चेक करने का ये है प्रोसेस

1.रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।

2.ड्रॉपडाउन से क्रिजैक लिमिटेड – आईपीओ चुनें।

3.पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर या अकाउंट नंबर/IFSC Code में से कोई एक डालें।

4.सबमिट बटन दबाकर स्टेटस चेक करें।

क्रिजैक आईपीओ जीएमपी

बता दें कि आज यानी 7 जुलाई को सुबह क्रिजैक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 43 रुपये था। ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग 288 रुपये पर होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कीमत आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 245 रुपये से 17.55% अधिक है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint