Crizac IPO allotment likely today: 860 करोड़ रुपये के Crizac IPO को हर कैटेगरी के निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, और आज 7 जुलाई को इसका शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने जा रहा है. यह एक पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित इश्यू था. यानी कंपनी ने कोई नया शेयर जारी नहीं किया, बल्कि प्रमोटर्स ने अपनी 3.51 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेचकर फंड जुटाया.
Crizac IPO: सब्सक्रिप्शन
आईपीओ की बिडिंग 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चली थी. कंपनी ने इस आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 233-245 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 61 शेयरों के एक लॉट में आवेदन जरूरी था, यानी अपर प्राइस बैंड के अनुसार मिनिमम इनवेस्टमेंट करीब 14,945 रुपये आ रहा था.
इश्यू को कुल मिलाकर 62.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने दिखाई, जिनका हिस्सा 141.27 गुना भरा. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 80.07 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी 10.74 गुना सब्सक्राइब हुआ. मेन इश्यू से पहले ही कंपनी ने ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, Axis मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और Pinebridge ग्लोबल फंड्स जैसे बड़े एंकर निवेशकों से 258 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
Crizac IPO: GMP
IPO के दौरान Crizac के शेयर ग्रे मार्केट में खासे एक्टिव रहे. बिडिंग के आखिरी दिन इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 42 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे संकेत मिला कि शेयर की लिस्टिंग कीमत 245 रुपये के इश्यू प्राइस से ऊपर हो सकती है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, Crizac के शेयर 43 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, यानी बाजार में अनुमान है कि शेयर 288 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है, जो इश्यू प्राइस से करीब 17.55% ज्यादा है.
हालांकि, ध्यान रखें कि GMP कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं होता और यह शेयर की असली लिस्टिंग परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं देता. यह बाजार की धारणा पर आधारित होता है और कभी भी बदल सकता है. जिन निवेशकों ने IPO में आवेदन किया है, वे 7 जुलाई के बाद रजिस्ट्रार की वेबसाइट या BSE, NSE पोर्टल पर जाकर अपना आवंटन स्टेटस चेक कर सकते हैं. Crizac के शेयर की लिस्टिंग 9 जुलाई को होने जा रही है, और अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि बाजार में इसकी एंट्री कितनी जोरदार रहती है.
Crizac IPO: कब होगी लिस्टिंग?
Crizac ने अपना 860 करोड़ रुपये का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू के रूप में लॉन्च किया, जो पूरी तरह से “ऑफर फॉर सेल” (OFS) है. यानी इस इश्यू से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा, बल्कि मौजूदा शेयरधारकों ने अपनी 3.51 करोड़ इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी बेचने के लिए पेश की है. IPO की बिडिंग 2 जुलाई से शुरू होकर 4 जुलाई को खत्म हुई थी. अब इसका शेयर अलॉटमेंट आज फाइनल होने की उम्मीद है. 8 जुलाई को जिनको शेयर मिलेंगे उनके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे और बाकी को रीफंड मिलेगा.
इसके बाद, Crizac के शेयर 9 जुलाई को NSE और BSE पर लिस्ट होने की संभावना है. इस इश्यू का लीड मैनेजर Equirus Capital Pvt Ltd है, जबकि MUFG Intime India (पूर्व में Link Intime) को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Source: Financial Express