CRISIL Dividend 2025: हर शेयर पर मिलेगा 900% कैश रिवार्ड, जानें रिकॉर्ड डेट

CRISIL Second Interim Dividend 2025: रेटिंग एंड रिसर्च फर्म क्रिसिल लिमिटेड (CRISIL Ltd) ने मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर का रिजल्ट पेश किया। इस दौरान कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 900 प्रतिशत डिविडेंड की सिफारिश की है। यानी, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा। CRISIL Ltd का की मजबूत डिविडेंड हिस्ट्री रही है, जिससे यह निवेशकों के बीच काफी फेमस है।

CRISIL Ltd डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में अन्य बातों के साथ-साथ डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की गई है। कंपनी ने आगे बताया कि जिन शेयरधारकों का नाम कंपनी के रजिस्ट्रर में 28 जुलाई 2025 तक शामिल होगा, उन्हें दूसरे अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा। वहीं, इस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे। क्रिसिल लिमिटेड ने आगे कहा कि 8 अगस्त या उससे पहले शेयरधारकों के बैंक अकाउंट में डिविडेंड पेआउट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कंपनी के पास शानदार डिविडेंड हिस्ट्री

रेटिंग एंड रिसर्च फर्म के पास शानदार डिविडेंड हिस्ट्री है। इससे पहले कंपनी ने 16 अप्रैल को 8 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 थी। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2025 में निवेशकों को कुल 56 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का लाभ मिला था। कंपनी की यह डिविडेंड पॉलिसी उसकी वित्तीय स्थिरता और शेयरधारकों के लिए प्रतिबद्धता को दिखाती है।

शानदार रहा Q1 रिजल्ट

बता दें कि CRISIL ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शानदार फाइनेंशियल रिजल्ट्स पेश किए हैं। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.7% बढ़कर 843.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 797.35 करोड़ रुपये था। वहीं, टोटल इनकम 6.3% बढ़कर 866.55 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 815.44 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा 14 फीसदी की अच्छी बढ़ोतरी के बाद 171.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 150.1 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint