Creditaccess Grameen Shares: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 23 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 6 फीसदी तक उछलकर 1,374.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। हालांकि जून तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन इसके बावजूद ऑपरेशन मोर्चे पर कंपनी के शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा इसमें बना रहा।
1. शुद्ध मुनाफा और रेवेन्यू
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 84.9 फीसदी घटकर 60.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 398 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में 3.2 फीसदी घटकर 1464 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,512 करोड़ रुपये रहा था।
2. PPOP में इजाफा और क्रेडिट कास्ट में गिरावट
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) जून तिमाही में 653 करोड़ रुपये रहा, जबकि टैक्स से पहले मुनाफे (PBT) तिमाही आधार पर 58.8% की बढ़ोतरी के साथ 81.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 51.1 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक, न्यू पोर्टफोलियो एट रिस्क (PAR) में गिरावट से क्रेडिट कॉस्ट घटकर 571.9 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो एक पॉजिटिव संकेत है।
3. ₹2,025 करोड़ की मजबूत लिक्विडिटी
कंपनी की ग्रॉस और नेट एनपीए (GNPA/NNPA) क्रमशः 4.70% और 1.78% रहे, जो 60+ दिन के बकाया पर आधारित है। वहीं, PAR 90+ रेशियो 3.29% दर्ज किया गया। कंपनी ने बताया कि उनके पास 2,025 करोड़ रुपये की मजबूत लिक्विडिटी (कैश या उसके इक्विवैलेंट) है, जो उसके टोटल एसेट्स के 7.3% के बराबर है। इसके अलावा, कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CRAR) भी 25.5% पर बना हुआ है।
4. डिस्बर्समेंट में 21.9% का इजाफा
ऑपरेशनल मोर्चे पर, कंपनी ने 5,458 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डिस्बर्समेंट किए, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 4,476 करोड़ रुपये की तुलना में 21.9% अधिक है। इस दौरान 2.16 लाख नए बॉरोअर्स जोड़े गए, जिनमें से 43% ग्राहक पहली बार क्रेडिट लेने वाले (NTC) थे।
5. ब्रांच और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ी
कंपनी के ब्रांच की संख्या 7% बढ़कर 2,114 हो गई है, जबकि कर्मचारियों की संख्या में 8.5% की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 21,333 हो गई है। AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 26,055 करोड़ रुपये पर स्थिर बनी रही।
इस साल 51% बढ़ चुका है शेयर
बुधवार को कारोबार के अंत में, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयर एनएसई पर 5.42 फीसदी की तेजी के साथ 1,349 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 51.42 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- Infosys Q1 Results: बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ रहा
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl