Corporate Actions: 3 बोनस, 1 स्प्लिट, 20 से ज्यादा डिविडेंड, फायदा पाने का आखिरी मौका

अगले हफ्ते 35 से ज्यादा कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन की एक्स डेट पड़ रही है. इसमें से 4 कंपनियां बोनस देने जा रही हैं वहीं एक कंपनी स्टॉक स्प्लिट करेगी वहीं 30 से ज्यादा कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही हैं. इसमे से एक बोनस का एलान और 7 डिविडेंड के ऐलान की एक्स डेट 25 अगस्त सोमवार है यानि इन कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा अब नहीं मिलेगा और स्टॉक पर एक्स डेट का असर देखने को मिलेगा. हालांकि बाकी कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा पाने का मौका बना हुआ है.  पढ़ें कॉर्पोरेट एक्शन की एक्स डेट

स्टॉक स्प्लिट और बोनस
Kretto Syscon Ltd के बोनस इश्यू की एक्स डेट 25 अगस्त को पड़ रही है कंपनी ने 25 शेयरों पर 2 बोनस शेयर देने का एलान किया है. वहीं Karur Vysya Bank के बोनस की एक्स डेट 26 अगस्त पड़ रही है कंपनी ने 5 पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.

DMR Hydroengineering & Infra के बोनस की एक्स डेट 28 अगस्त पड़ रही है. कंपनी ने 5 शेयर पर 8 बोनस शेयर देने का एलान किया है.
Steelcast Ltd ने स्टॉक स्प्लिट का एलान किया है. इसके लिए एक्स डेट 29 अगस्त है कंपनी एक शेयर को 5 शेयर में बांटने जा रही है.

किन कंपनियों में है डिविडेंड का मौका
मंगलवार या इसके बाद का एक्स डिविडेंड वाली ऐसी कंपनियां जिन्होने 10 रुपये ज्यादा का डिविडेंड दिया है उसमें शामिल Gillette India Ltd की एक्स डिविडेंड डेट 26 अगस्त को पड़ रही है कंपनी ने 47 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है.
वहीं Transpek Industry Ltd ने 20 रुपये का डिविडेंड दिया है और इसकी एक्स डेट 26 अगस्त पड़ रही है. Vedanta Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 26 अगस्त है और कंपनी ने 16 रुपये का डिविडेंड दिया है. वहीं Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd  ने 65 रुपये का डिविडेंड दिया है और इसकी एक्स डेट 28 अगस्त है.
इसके अलावा Gujarat Pipavav Port ( एक्स डेट 28 अगस्त 4.2 रुपये का डिविडेंड), Jyothy Labs (एक्स डेट 28 अगस्त 3.50 रुपये डिविडेंड),Vedant Fashions ( एक्स डेट 28 अगस्त फाइनल डिविडेंड 8 रुपये) वहीं Route Mobile ( एक्स डेट 28 अगस्त और फाइनल डिविडेंड 2 रुपये) की भी एक्स डेट अगले हफ्ते है.
क्या करें निवेशक
ध्यान रखें कि किसी एक कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर निवेश का फैसला नहीं लिया जाता है. निवेश के लिए स्टॉक का वैल्यूएशन और कंपनी के अपने प्रदर्शन को लेकर आगे के अनुमान के आधार पर ही निवेश का फैसला लिया जाता है. ऐसे में स्टॉक पर पहले किसी से राय लें उसके बाद ही निवेश का फैसला लें. हालांकि अगर आप स्टॉक में पहले से बने हैं तो रिकॉर्ड डेट पर ध्यान दें क्योंकि इसी के आधार पर तय होता है किसे डिविडेंड मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC