इन 7 स्टॉक पर रखें नजर
Mini Diamonds ने पिछले महीने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा था कि उनके बोर्ड की बैठक सोमवार 8 सितंबर को होने जा रही है जिसमें स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा. शुक्रवार को स्टॉक आधा फीसदी की गिरावट के साथ 163 के स्तर पर बंद हुआ है.
Hamps Bio Ltd के बोनस की रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर को है. कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.
Titan Intech के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट भी 9 सितंबर को पड़ रही है कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 1-1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 स्टॉक में बांटने का फैसला लिया है.
Patanjali Foods के बोनस की रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर है. कंपनी ने एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का एलान किया है.
Fischer Medical Ventures के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर है कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1-1 रुपये वाले 10 शेयरों में बांटने का फैसला लिया है.
Regis Industries Ltd बोनस देने जा रही है और हर 2 शेयर पर 1 बोनस बांटेगी इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की गई है.
Stellant Securities (India) Ltd ने एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने का एलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की गई है.
क्या करें निवेशक
ध्यान रखें कि किसी एक कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर निवेश का फैसला नहीं लिया जाता है. निवेश के लिए स्टॉक का वैल्यूएशन और कंपनी के अपने प्रदर्शन को लेकर आगे के अनुमान के आधार पर ही निवेश का फैसला लिया जाता है. ऐसे में स्टॉक पर पहले किसी से राय लें उसके बाद ही निवेश का फैसला लें. हालांकि अगर आप स्टॉक में पहले से बने हैं तो रिकॉर्ड डेट पर ध्यान दें क्योंकि इसी के आधार पर तय होता है किसे डिविडेंड मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC