Copper Stocks: ट्रंप की धमकी, Vedanta और Hindalco समेत ये शेयर धड़ाम, 7% की भारी गिरावट

Copper Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जल्द ही कॉपर के आयात पर 50% की दर से टैरिफ लगाने की धमकी दी तो घरेलू मार्केट की कॉपर माइनिंग कंपनियों को करारा झटका लगा। इनके शेयरों में 7% तक की भारी गिरावट आई। ट्रंप की धमकी पर अमेरिका में तांबा की कीमत 12% से अधिक बढ़ गया लेकिन इसकी वैश्विक बेंचमार्क एलएमई कॉपर रूकावटों की घबराहट पर धड़ाम से गिर गए। ट्रंप के ऐलान के बाद यूएस कोमेक्स कॉपर फ्यूचर्स 12% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह ये है कि ट्रंप ने 50% का टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो एनालिस्ट्स के अनुमान से अधिक है। घरेलू स्टॉक मार्कट में इसके चलते कॉपर माइनिंग धड़ाम से गिर गईं।

क्या है स्टॉकवाइज स्थिति?

ट्रंप की धमकी पर वेदांता (Vedanta) के शेयर बीएसई पर 7.72% टूटकर ₹421.00, हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) 4.84% की गिरावट के साथ ₹260.45, हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) 3.15% की गिरावट के साथ ₹664.25 पर आ गए। निचले स्तर पर रिकवरी के चलते फिलहाल (खबर लिखे जाने के समय) वेदांता के शेयर 4.32% की गिरावट के साथ ₹436.50, हिंदुस्तान कॉपर 3.67% की फिसलन के साथ ₹263.65,हिंडालको इंडस्ट्रीज 2.16% की गिरावट के साथ ₹671.05 पर हैं।

कब से शुरू होगा कॉपर पर 50% टैरिफ?

व्हाइट हाउस कैबिनेट की बैठक में रिपोर्टर्स से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कॉपर के आयात पर 50% टैरिफ लगने जा रहा है। इसके बाद अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक ने सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि यह टैरिफ इस महीने के आखिरी या 1 अगस्त से लगने वाला है और इसके बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रुथ सोशल पर अपने अकाउंट के जरिए डिटेल्स साझा करेंगे। कॉमर्स सेक्रेटरी ने कहा कि इसकी मुख्य वजह अमेरिका में तांबे का उत्पादन करना है जोकि इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए काफी अहम है। यह टैरिफ ऐसे समय में आ रहा है, जब कॉपर की मांग बढ़ने की काफी उम्मीद है। डेटा सेंटर्स, कार कंपनियों और बिजली बनाने वाली कंपनियों की तरफ से इसकी मांग बढ़ेगी। अमेरिका में स्टील, एलुमिनियम और ऑटोमोबाइल्स के आयात पर पहले से ही ड्यूटी वसूली जा रही है और अब कॉपर का नंबर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl