आय (Revenue) में 8.2% की बढ़ोतरी-Q1 में कंपनी की आय रही ₹3,688.6 करोड़, जबकि पिछली तिमाही में थी ₹3,409.9 करोड़ है. ब्रोकरेज का अनुमान था ₹3,759.4 करोड़, यानी थोड़ा कम आया है. EBIT में भी बढ़त लेकिन उम्मीद से कम-EBIT रहा ₹485.8 करोड़, जो पिछली तिमाही से 7.8% ज्यादा है.CNBC-TV18 का अनुमान था ₹506.5 करोड़ का था.
मार्जिन में कोई बदलाव नहीं-EBIT मार्जिन Q1FY26 में 13.2% रहा, जो पिछली तिमाही जितना ही है.अनुमान था 13.5%, यानी हल्का सा नीचे.
डॉलर में कमाई मजबूत रही-डॉलर टर्म में कंपनी की कमाई $442 मिलियन रही.यह पिछली तिमाही के $404 मिलियन से 9.6% ज्यादा है.CNBC का अनुमान $439.7 मिलियन था – यानी इस मोर्चे पर कंपनी ने बेहतर किया.
Constant Currency Revenue Growth में जोरदार प्रदर्शन-CC रेवेन्यू ग्रोथ रही 8%, जबकि अनुमान था 6.5% यानी ऑपरेशनल लेवल पर कंपनी ने अच्छा डिलीवर किया है. कुल मिलाकर नतीजे मिले-जुले-जहां एक तरफ मुनाफा, कमाई और CC ग्रोथ ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं EBIT और मार्जिन जैसे आंकड़े उम्मीद से थोड़े पीछे रहे.लेकिन तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन मजबूत दिखता है.
1. ग्रोथ के मामले में Coforge, बाकी IT कंपनियों से मीलों आगे-CC Revenue Growth इस तिमाही रहा 8%, जबकि बाजार का अनुमान 6.5%-7% के आसपास था – यानी जबरदस्त बीट.
तुलना करें तो:
Persistent Systems की ग्रोथ रही सिर्फ 3.3%
LTIMindtree की ग्रोथ तो सिर्फ 0.8% थी
Coforge लगातार पिछली कई तिमाहियों से इंडस्ट्री से बेहतर परफॉर्म कर रहा है – एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड.
2. Sabre डील ने तिमाही की रफ्तार बढ़ाई-इस तिमाही की ग्रोथ का बड़ा हिस्सा आया है Sabre डील के रैम्प-अप से, जो ट्रैवल-टूरिज्म-हॉस्पिटैलिटी (TTH) सेक्टर से जुड़ी है.इस सेक्टर की ग्रोथ रही 31% QoQ – यानी सिर्फ एक डील ने बड़ा असर डाला है.
ऑपरेटिंग मार्जिन और मुनाफा – दोनों स्थिर और बेहतर-EBIT Margin रहा 13.2%, पिछली तिमाही जितना ही — यानी मार्जिन प्रेशर नहीं है.EBITDA Margin बढ़कर हुआ 17.5%, पिछली बार था 16.9%.Net Profit (PAT) पहुंचा ₹317.4 करोड़ – पिछले तिमाही से 21.5% ज़्यादा.
क्वार्टर | डॉलर रेवेन्यू ($ Mn) | QoQ Growth |
Q4FY25 | 403.5 | — |
Q1FY26 | 442 | +9.5% |
ऑर्डर बुक और नए सौदे – मजबूती जारी-इस तिमाही में 5 बड़े डील साइन हुए हैं.पिछली तिमाही में $1.6 बिलियन की Sabre डील के चलते ऑर्डर विन घटे हैं, लेकिन फिर भी-ऑर्डर बुक अब $1.55 बिलियन, जो पिछले साल से 44% ज़्यादा है.अगले 12 महीनों में $1.545 बिलियन का वर्कफ्लो तैयार है.
6. हेडकाउंट और एट्रिशन – ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है-इस तिमाही में कंपनी ने 1164 नए लोग जोड़े हैं.कुल हेडकाउंट बढ़कर 34,187 हो गया है.एट्रिशन कंट्रोल में है – 11.3%, जो IT सेक्टर में काबू मानी जाती है.
क्लाइंट्स और जियोग्राफी – हर तरफ से ग्रोथ-टॉप 5 क्लाइंट्स की ग्रोथ रही 24%, टॉप 10 में 15% QoQ ग्रोथ.America मार्केट से 13.7% ग्रोथ, RoW (rest of world) से 13%, और EMEA से 1.5% की ग्रोथ हुई.
निवेशक के लिए Bottom Line-Coforge की ग्रोथ स्टोरी मजबूत है, खासकर तब जब बाकी IT कंपनियाँ धीमी पड़ रही हैं.कंपनी ने न सिर्फ अपने नतीजों से Beat किया, बल्कि बड़े डील्स और क्लाइंट बेस में मजबूती भी दिखाई.अगर आप मिडकैप IT स्टॉक्स में ग्रोथ के साथ स्थिरता ढूंढ रहे हैं, तो Coforge निवेश के लायक दिखता है.
Source: CNBC