कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसे पहली तिमाही में 28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 11 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. वहीं कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी बढ़ी है और 260 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
वन टाइम गेंस के साथ कंपनी का एबिटडा 77 फीसदी की बढ़त के साथ 76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 43 करोड़ रुपये था. अगर वन टाइम गेंस हटा दिए जाएं तो एबिटडा 41 करोड़ रुपये रहता है तो कि पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी नीचे हैं.
वहीं सब्सिडियरी कॉफी डे ग्लोबल का पहली तिमाही में मुनाफा 6 फीसदी की बढ़त के साथ 263 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी की बढ़त के साथ 37 करोड़ रुपये रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC