इस एमओयू के तहत तीनों राज्य में मिनरल एक्सप्लोरेशन में सहयोग करेंगे. बता दें कि कोल इंडिया एक महारत्न पीएसयू कंपनी है और जून 2025 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 20 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 8734 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 10934 करोड़ रुपये पर था.
निवेशकों के लिए किया था डिविडेंड का एलान
तिमाही के दौरान कंपनी की आय 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 35,842 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले जून तिमाही में 37,503 करोड़ रुपये पर थी. कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 अगस्त 2025 तय की गई है.
शेयर का प्रदर्शन
कोल इंडिया का शेयर शुक्रवार को 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 374.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 30.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC