निफ्टी ने 25,000 के स्तर को हासिल कर लिया है. इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुए. पहली तिमाही के नतीजों के बाद HDFC Bank और ICICI Bank में खरीदारी दिखी.
आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 443 अंकों की तेजी के साथ 82,200 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 122 अंक ऊपर जाकर 25,091 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 670 अंकों की तेजी के साथ 56,953 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 59,468 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
निफ्टी में आज सबसे ज्यादा तेजी Eternal में दिखी. पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद Eternal 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Reliance Industries का सबसे कमजोरी वाला शेयर रहा. ये स्टॉक पहली तिमाही के नतीजों के बाद 3% गिरकर बंद हुआ. IndusInd Bank लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन ये स्टॉक दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ.
Persistent Systems निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयर शामिल रहा. तिमाही नतीजे जारी होने से पहले यह स्टॉक 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. ग्लोबल बाजार में कीमतों में तेजी के बाद NALCO, NMDC जैसे मेटल शेयरों में तेजी दिखी. L&T Finance के मजबूत आउटलुक के बाद यह स्टॉक 4% बढ़त के साथ बंद हुआ. AU Small Finance Bank और Union Bank नतीजे का बाद 3-5% गिरकर बंद हुआ.
Tilaknagar Industries हरे निशान में बंद हुआ, लेकिन दिन के ऊपरी स्तरों से गिरावट दिखी. Dodla Dairy के मिलेजुले नतीजे जारी होने के बाद यह स्टॉक 8% गिरकर बंद हुआ. CEAT 6% गिरकर बंद हुआ. Nomura ने इस स्टॉक पर नतीजों के बाद रेटिंग डाउग्रेड किया है.
Source: CNBC