Closing Bell: सेंसेक्स – निफ्टी सोमवार को बढ़त पर बंद, दिनभर इन स्टॉक्स में दिखा शानदार एक्शन

कारोबारी हफ्ते के पहले सेशन में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को निफ्टी करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. लेकिन, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए. निफ्टी बैंक भी सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो IT शेयरों में खरीदारी रही और निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में भी तेजी रही. PSU Bank, एनर्जी और PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला.

बाजार में 5 शेयरों में तेजी के बदले 4 में कमजोरी दिखी. निफ्टी के लिए सोमवार को भी 25,000 का स्तर रेजिस्टेंस वाला जोन रहा. हालांकि, निफ्टी के 5 सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में 4 IT सेक्टर के रहे.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार

सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 24,968 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 329 अंकों की तेजी के साथ 81,636 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 10 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 55,139 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 72 अंक चढ़कर 57,702 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में पूरे सेशन एक्शन दिखा
पॉजिटिव ब्रोकरेज रिपोर्ट के दाम पर IT में खरीदारी रही. TCS, Infosys, HCL Technologies और Wipro निफ्टी के तेजी वाले शेयर रहे. निफ्टी से बाहर निकाले जाने के बाद भी Hero MotoCorp और IndusInd Bank 1-2% तेजी के साथ बंद हुए. GST रेट के फेस्टिव सीजन से पहले लागू होने के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में खपत से जुड़े स्टॉक्स में तेजी दिखी. कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में दबाव दिखा. BSE और Angel One 2-3% गिरकर बंद हुए.
Vodafone Idea में शुक्रवार के बाद भी तेजी जारी रही. सोमवार को भी यह स्टॉक 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ. PG Electroplast संभावित तौर पर F&O बैन से बाहर निकल सकता है. इसके बाद यह स्टॉक 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ. IRB Infra और Jindal Stainless भी 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
सरकार की ओर से इंपोर्ट से जुड़े नियम कठोर किए जाने के बाद पेपर स्टॉक्स में खरीदारी दिखी. TNPL, Malu Paper, West Coast Paper, JK Paper 10-17% की बढ़त के साथ बंद हुए.

Source: CNBC