किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 82,253 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 68 अंक गिरकर 25,082 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 11 अंक ऊपर यानी 56,765 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेकस 410 अंक बढ़त के साथ 59,053 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
IT शेयरों में दबाव दिखा. निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे कमजोरी वाला इंडेक्स रहे. PE Firm Multiples ने VIP प्रोमोटर्स से 32% हिस्सा खरीदा है जिसके बाद यह स्टॉक 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ. थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होने के बाद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे तेजी वाला इंडेक्स रहा.
ब्रेंट क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति डॉलर तक पहुंचने के बाद अपस्ट्रीम ऑयल कंपनियं में तेजी दिखी. ONGC 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ. न्यूज एज कंपनियों में मजबूत वॉल्यूम के पास तेजी दिखी. Eternal निफ्टी के सबते तेजी वाला शेयर रहा. क्रूड से जुड़े पेंट और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में दबाव दिखा. फार्मा सेक्टर से फार्मा शेयरों में तेजी दिखी. Laurus Labs, Granules India और Mankind Pharma में खरीदारी दिखी.
Bosch में आज भी खरीदारी दिखी. ये स्टॉक आज 15% की बढ़त के साथ बंद हुआ. चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद Hind Zinc बढ़त पर बंद हुआ. Avenue Supermarts में रिकवरी लौटी लेकिन यह टिक नहीं सकी.पहली तिमाही में कमजोर नतीजों के बाद यह स्टॉक गिरकर बंद हुआ. एसेट बिक्री की खबरों के बाद MTNL तेजी दिखी. Ola Electric में आज कमजोर नतीजों के बाद भी 20% की तेजी दिखी. AU Small Finance Bank में 2% का दबाव दिखा.
Source: CNBC