बाजार में 1 शेयर में कमजोरी के बदले 2 शेयरों में तेजी दिखी. आज की तेजी के साथ ही निफ्टी 24,800 के स्तर को हासिल कर लिया है. सेशन के दूसरे हिस्से में बाजार में बढ़त देखने को मिली.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
मंगलवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,597 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 35 अंकों की बढ़त के साथ 24,414 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 418 अंकों की बढ़त के साथ 55,945 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 196 अंकों की बढ़त के साथ 58,444 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
आज की इस तेजी में Reliance Industries का बड़ा योगदान रहा. ये इंडेक्स निफ्टी के सबसे तेजी वाला शेयर रहा. फंड जुटाने के लिए बोर्ड बैठक से पहले Jio Financial Services 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Asian Paints के ठीक-ठाक नतीजों के बाद यह स्टॉक 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. L&T में भी नतीजों से पहले खरीदारी दिखी. ये स्टॉक आज 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
मिडकैप में Tata Consumer सबसे तेजी वाला शेयर रहा. ब्रोकरेज अपग्रेड के बाद यह स्टॉक 7% की बढ़त के साथ बंद हुए. पॉजिटिव आउटलुक के दम पर Varun Beverages में 5% की तेजी दिखी. अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद Amber Enterprises भी 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
Bosch भी 5% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. नतीजों से पहले इस स्टॉक में खरीदारी दिखी. अनुमान के मुताबिक नतीजे जारी होने के बाद Torrent Pharma 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. IEX पर एक और निगेटिव ब्रोकरेज नोट के बाद 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
Source: CNBC