Closing Bell: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद, लेकिन 25,000 के पार फिर नहीं टिका

सेंसेक्स एक्सपायरी सेशन में बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखी. मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ और ब्रॉडर मार्केट में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला. हालांकि, निफ्टी एक बार फिर इंट्राडे में 25,000 के स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहा. यह लगातार दूसरा सेशन रहा, जब निफ्टी 25,000 के पार जाने के बाद टिक नहीं सका.

किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
मंगलवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 371 अंक चढ़कर 81,644 के स्तर पर और निफ्टी 104 अंक चढ़कर 24,981 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 130 अंक चढ़कर 55,865 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडैकप इंडेक्स 551 अंकों की तेजी के साथ 57,665 के स्तर पर बंद हुआ.

किन शेयरों में दिखा एक्शन
Reliance Industries ने आज निफ्टी की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया. Jio के टैरिफ न्यूज बढ़ने की खबर की वजह से RIL में आज 3% की तेजी दिखी. चीन की ओर से रेयर अर्थ मैग्नेट पर रोक खत्म किए जाने की खबर की वजह से ऑटो स्टॉक्स में तेजी दिखी. Tata Motors, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Samvardhan Motherson और Sona BLW ऑटो सेक्टर के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल रहे.
न्यू एज स्टॉक्स में खरीदारी जारी रही. Eternal और Paytm सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर रहे. सरकार की ओर से कॉटन पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाए जाने की वजह से टेक्सटाइल स्टॉक्स में एक्शन दिखा. Raymond 11% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Jayaswal Neco मजबूत वॉल्यूम के साथ 10% की बढ़त पर बंद हुआ. PNB Housing Finance में शॉर्ट कवरिंग दिखी. ये स्टॉक आज F&O बैन से बाहर निकलने के बाद 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स में GST कटौती की उम्मीद से तेजी दिखी. ये स्टॉक 2-3% की बढ़त के साथ बंद हुए. Glenmark Pharma में दबाव दिखा. GAIL भी 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Astral और Supreme Industries 2-4% की बढ़त के साथ बंद हुए. मंगलवार को बाजार में 2 शेयरों में कमजोरी के बाद 5 शेयरों में तेजी दिखी.

Source: CNBC