हालांकि, बाजार में शुरुआती तेजी दिख थी. लेकिन, निफ्टी 25,400 के नीचे फिसलकर बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट में भी लाल निशान में बंद हुए, लेकिन दिन के निचले स्तरों से इनमें कुछ सुधार दिखा.
आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 121 अंक गिरकर 25,355 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 258 अंकों की गिरावट दिखी और यह इंडेक्स 56,956 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडैकप इंडेक्स 180 अंकों की गिरावट के साथ 59,160 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन शेयरों में दिखा एक्शन
निफ्टी के 50 में से 40 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए. Bharti Airtel इस इंडेक्स से सबसे कमजोरी वाला शेयर रहा. इंश्योरेंस कंपनियों के जून महीने के आंकड़े जारी होने के बाद HDFC Life गिरकर और Max Financial Serivices बढ़त के साथ बंद हुआ. TCS और Tata Elxsi के नतीजों से पहले IT स्टॉक्स में गिरावट दिखी. Akzo Nobel India में 4.42% हिस्सा बिक्री की खबर के बाद Asian Paints 2% गिरकर बंद हुआ.
निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में IndusInd Bank और Maruti Suzuki का नाम शामिल रहा, जिनमें 1.5% तक की तेजी दिखी. डिफेंस शेयरों में आज मुनाफावसूली रही और Bharat Dynamics Limited 5% और Solar Industries 3% गिरकर बंद हुआ. बाजार में कम वॉल्यूम के बीच BSE में कमजोरी आज भी जारी रही और यह स्टॉक 2% गिरकर बंद हुआ.
LIC में भी 2% गिरावट दिखी. खबर है कि सरकार ने कंपनी में OFS के जरिए कुछ हिस्सा बिक्री को मंजूरी दे दी है. US FDA से मंजूरी मिलने के बाद Glenmark 5% गिरकर बंद हुआ. जून तिमाही अपडेट से पहले Paytm में कमजोरी जारी रही और आज 4% गिरकर बंद हुआ. Morgan Stanley की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद PFC, REC हरे निशान में बंद हुए. सरकार से कैपिटल गेन्स बॉन्ड को लेकर मंजूरी मिलने के बाद IREDA 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Prestige Estates में 3% की तेजी दिखी.
Source: CNBC