सेशन के आखिरी घंटे में बाजार दिन के ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ. निफ्टी को सबसे ज्यादा सपोर्ट Reliance Industries से मिला. ये स्टॉक 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ. फाइनेंशियल शेयरों में अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिला. यही कारण है कि निफ्टी बैंक सपाट स्तर पर बंद हुआ. बाजार में 1 शेयर में तेजी के बाद 1 में कमजोरी दिखी.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 143 अंकों की बढ़त के साथ 82,001 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 33 अंकों की बढ़त के साथ 25,084 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडैकप इंडेक्स 222 अंकों की बढ़त के साथ 57,709 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 57 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 55,755 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन?
फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. Cipla और Dr Reddy’s Labs निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल रहे. PG Electroplast F&O बैन में एंट्री के बाद 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. AB Capital और L&T Finance में तेजी जारी रही और ये स्टॉक 2-3% की बढ़त के साथ बंद हुए. BSE और Angel One सेबी चेयरमैन के कमेंट के बाद 7% गिरकर बंद हुआ.
Ola Electric में मुनाफावसूल देखने को मिली. इसके पहले 2 सेशन में यह स्टॉक में शानदार तेजी दिखी, लेकिन अब यह 8% गिरकर बंद हुआ. IDBI Bank की विनिवेश प्रक्रिया पटरी पर है. दीपम सचिव के बयान के बाद यह स्टॉक 8% की बढ़त के साथ बंद हुए. Nava में मजबूत वॉल्यूम के साथ खरीदारी दिखी और यह 13% की उछाल के साथ बंद हुआ. QSR शेयरों में खरीदारी दिखी. Swiggy और Jubilant Food करीब 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
Source: CNBC