Closing Bell: बाजार में फिर कंसोलिडेशन, एक्सपायरी से पहले क्या है निवेशकों की चाल?

Stock market update 16 July 2025 : निफ्टी वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन दिखा. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट स्तर पर बंद हुए. सरकारी बैंक, IT और ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. रियल्टी, FMCG इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं, मेटल, फार्मा और PSE शेयरों पर दबाव दिखा.

बुधवार को बाजार में 3 शेयरों में तेजी के बदले 2 में गिरावट दिखी. निफ्टी 25,200 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. बैंकिंग शेयरों से आज सपोर्ट मिला.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?

दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 64 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 82,634 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 16 अंक चढ़कर 25,212 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 162 अंकों की तेजी दिखी और यह 57,169 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 8 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 59,621 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन शेयरों में रहा एक्शन
FDI सीमा बढ़ने की खबरों के बाद सरकारी बैंकों में खरीदारी दिखी और निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में SBI टॉप पर रहा. कंपनी 25,000 करोड़ रुपये की QIP लॉन्च कर सकती है. GST काउंसिल की ओर फार्म इक्विपमेंट पर टैक्स में कटौती की उम्मीद में M&M 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
नतीजों से पहले Wipro और Tech Mahindra में खरीदारी रही और ये दोनों स्टॉक 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Shriram Finance 2% गिरकर बंद हुआ. HDB Financial की ओर से पहली तिमाही में कमजोर नतीजों के बाद गिरावट दिखी. ICICI Prudentil 3% गिरकर बंद हुआ. ICICI Lombard शिखर से 4% गिरकर बंद हुआ.
मिडैकप सेगमेंट से Page Industries, Amber Enterprises, PB Fintech और Siemens में सबसे ज्यादा कमजोरी रही. Patanjali Foods सबसे तेजी वाला शेयर रहा. ये शेयर 7% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Paytm 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. दिसंबर 2024 के बाद यह शेयर पहली बार 1,000 रुपये प्रति शेयर के पार पहुंचने में कामयाब रहा. Dixon Technologies ने 2 डील्स के एलान किए, जिसके बाद यह शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Source: CNBC