Closing Bell: निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन में बजार में गिरावट, बैंकिंग – IT शेयरों ने बनाया दबाव

निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो IT, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला. रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ. निफ्टी करीब 25,100 के करीब बंद हुआ. बैंकिंग और IT शेयरों ने दबाव बनाने का काम किया.

किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259.24 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 101 अंक गिरकर 25,111 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 340 अंक गिरकर 56,828.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 101 अंक गिरकर 59,519 के स्तर पर बंद हुआ.

दिनभर किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
इंट्राडे में मेटल शेयरों में तेज रिकवरी दिखी. Tata Steel और JSW Steel सबसे ज्यादा उछले. मिडकैप में Sona BLW में सबसे ज्यादा तेजी दिखी. कंपनी को BYD से ऑर्डर मिलने के रिपोर्ट के बाद 7% की तेजी के साथ बंद हुआ. IRDAI पैनल से इंश्योरेर और नॉन-इंश्योरर के बीच मर्जर से जुड़ी खबर के बाद Max Financial गिरकर बंद हुआ.
डिफेंस शेयरों में खरीदारी दिखी. BDL और Mazagon Dock में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी. जून तिमाही के नतीजों से पहले LTIMindtree, Wipro और Axis Bank गिरावट के साथ बंद हुआ. HDFC AMC नतीजों के बाद हरे निशान में बंद हुआ. Polycab में गिरावट दिखी.
जुलाई 2025 के पहले हिस्से में एयर ट्रैफिक कम होने की खबर के बाद IndiGo में करीब 3% की गिरावट दिखी. ICICI Prudential Life में कल की गिरावट के बाद आज फिर कमजोरी दिखी. सरकारी बैंकों में कल की तेजी के बाद आज एक बार फिर कमजोरी दिखी. निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 1% गिरकर बंद हुआ. Newgen Software भी 6% गिरकर बंद हुआ.

Source: CNBC