बाजार में 1 शेयर में तेजी के बदले 2 शेयरों में गिरावट दिखी. गुरुवार को इंट्रा-डे रिकवरी भी लौटी, लेकिन इसके बाद भी लाल निशान में ही बंद हुआ. दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी 24,800 के नीचे बंद हुआ. हालांकि, इंट्राडे में यह 24,900 के स्तर तक पहुंचा था.
जुलाई सीरीज के दौरान निफ्टी में 2.98% की गिरावट देखने को मिली है. इसके पहले लगातार 4 सीरीज में बाजार हरे निशान में बंद हुआ था.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 87 अंक गिरकर 24,768 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 189 अंक गिरकर 55,962 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 542 अंक गिरकर 57,401 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के 50 में से 39 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. Adani Enterprises और Tata Steel सबसे कमजोरी वाले शेयर रहे. HUL इस इंडेक्स का सबसे तेजी वाला शयेर है. पहली तिमाही के नतीजों के बाद यह इंडेक्स 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Jio Financial भी निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल रहा.
Maruti Suzuki के नतीजे जारी होने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ. Tata Steel मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद 3% गिरकर बंद हुआ. Sun Pharma 2% गिरकर बंद हुआ. कंपनी ने R&D खर्च बढ़ा दिया है. IIFL Finance 6% गिरकर बंद हुआ. कंपनी ने कारोबारी साल 2026 के लिए क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बढ़ा दिया है.
Chola Investments अनुमान के मुताबिक नतीजों के बाद 3% गिरकर बंद हुआ. F&O से बाहर निकलने के बाद Aarti Industries, Birlasoft और Hind Copper 6% तक गिरकर बंद हुए. पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद AmbujaCements 4% और Vedanta 2% गिरकर बंद हुआ.
Kaynex Tech ने कारोबारी साल 2026 के लिए मजबूत आउटलुक पेश किया है, जिसके बाद यह स्टॉक 6% बढ़त के साथ बंद हुआ. IndiGo ने पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर पेश किए हैं. लेकिन, मजबूत आउटलुक के बाद यह स्टॉक 3% बढ़त के साथ बंद हुआ.
Source: CNBC