Clean Sciences के ‘Punching Error’ के कारण स्टॉक्स में दिखा असाधारण वॉल्यूम, भारी उठा पटक

Clean Sciences and Technology Ltd  के शेयरों में शुरुआती निचले स्तर से सुधार होने के बाद एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया था कि एक Punching Error के कारण शेयर में असाधारण ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला है.

कंपनी ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि स्पार्क एवेंडस की एक punching error के कारण बड़े सौदे में 6 करोड़ शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ, जबकि 2.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन होना था.
इससे पहले CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि कंपनी के प्रमोटर्स अशोक बूब और कृष्णा बूब ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी में अपनी 24% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं. इस बिक्री से कंपनी को ₹2,626 करोड़ जुटाने का अनुमान है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस सौदे का फ्लोर प्राइस ₹1,030 प्रति शेयर तय किया गया है, जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 13% कम है.
किसके पास कितनी हिस्सेदारी?
30 जून तक क्लीन साइंस में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 74.97% थी. इनमें से अशोक बूब के पास 12.8%, कृष्णा बूब के पास 2.6%, और कृष्णकुमार रामनारायण बूब HUF के पास 3.04% हिस्सेदारी थी.
कंपनी के जून तिमाही नतीजों में कमाई 8% बढ़कर ₹240 करोड़ रहा, EBITDA में 5% की ग्रोथ हुई और नेट मुनाफा 6% बढ़ा. हालांकि, कंपनी का मार्जिन 41.7% पर आ गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 42.8% था.
गुरुवार को क्लीन साइंस का शेयर 1.81% गिरकर ₹1,159.40 पर ट्रेड कर रहा था. गौरतलब है कि अपने आईपीओ प्राइस ₹900 प्रति शेयर से यह स्टॉक अब भी 31% ऊपर है, लेकिन लिस्टिंग हाई ₹1,643 से अब तक इसमें 28% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

Source: CNBC