Clean Science and Technology Shares Crash: क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। क्लीन साइंस के शेयरों में बिकवाली की आंधी ऐसे समय में आई, जब स्पेशल्टी केमिकल सेगमेंट की दिग्गज कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए। जून तिमाही में कंपनी का कारोबार बढ़ा और बाजार में दबदबा, फिर भी शेयर धड़ाम हो गए। इसकी वजह ये है कि कारोबारी नतीजे के साथ-साथ मैनेजमेंट ने हिस्सेदारी बिक्री की योजना का ऐलान किया है। इसके चलते शेयर 8% से अधिक टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 7.55% की गिरावट के साथ ₹1336.75 पर है। इंट्रा-डे में यह 8.02% फिसलकर ₹1330.05 तक आ गया था।
Clean Science की कैसी है कारोबारी सेहत?
चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.4% बढ़कर ₹242.86 करोड़ और ईबीआईटीडीए यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5% बढ़कर ₹100 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6.2% बढ़कर ₹70 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि ईबीआईटी मार्जिन 42.8% से घटकर 41.7% पर आ गया। कंपनी के रेवेन्यू की 25% से अधिक हिस्सेदारी नई लॉन्चिंग से आई और कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का दबदबा बढ़ा है।
अब आगे की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2026 के लिए मैनेजमेंट का कहना है कि 18-20% की बजाय 15-18% की ईबीआईटीडीए ग्रोथ रह सकती है लेकिन सितंब तिमाही के आखिरी में ही इस पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। हालांकि इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही को लेकर मैनेजमेंट ने पॉजिटिव उम्मीद जताई है, खासतौर से मार्च 2026 तिमाही को लेकर।
अब हिस्सेदारी बिक्री को लेकर बात करें तो क्लीन साइंस के प्रमोटर्स के पास अभी कंपनी की 74.97% हिस्सेदारी है और वे कुछ शेयर बेचने की संभावना पर काम कर रहे हैं। अर्निंग्स कॉल में मैनेजमेंट ने कहा कि फैमिली स्टेट प्लानिंग या मैनेजमेंट के लिए ही शेयर बेचने की योजना है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयर पिछले साल 1 अगस्त 2024 को ₹1690.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह आठ महीने में 37.16% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹1062.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 19 जुलाई 2021 को एंट्री हुई थी और आईपीओ निवेशकों को ₹900 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 6 ने इसे खरीदारी, 3 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1820 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1006 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl