Cheers! लिकर इंडस्ट्री में देश की सबसे बड़ी डील! Imperial Blue Whisky को खरीद रही ये देसी कंपनी

Tilaknagar Industries (TI) ने मशहूर व्हिस्की ब्रांड Imperial Blue (IB) को खरीदने के लिए बड़ी डील का एलान किया है. यह डील फ्रांस की कंपनी Pernod Ricard India के साथ 412.6 मिलियन यूरो (लगभग 4,150 करोड़ रुपये) में हुई है. यह भारत की लिकर इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी घरेलू डील मानी जा रही है. इसके बाद गुरुवार को इस शेयर में बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.

बीते एक महीने के दौरान यह शेयर करीब 30% की दौड़ लगा चुका है. वहीं, बीते एक साल में यह शेयर लगभग डबल होकर 98% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. आगे इस बड़ी डील्स की डिटेल जानते हैं.
डील की पूरी डिटेल जानिए

इस डील में 282 करोड़ रुपये (28 मिलियन यूरो) का पेमेंट 4 साल बाद किया जाएगा. डील में Imperial Blue का पूरा कारोबार, 22.4 मिलियन केस (9 लीटर वाले) की बिक्री क्षमता, दो प्लांट और भारत भर में बॉटलिंग यूनिट्स का नेटवर्क शामिल है. 25 साल पुराने इस ब्रांड की सालाना कमाई 3,067 करोड़ रुपये है.
डील कैसे पूरी होगी?

यह एक स्लंप सेल डील है, यानी पूरा कारोबार एक साथ ट्रांसफर होगा. सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी लेनी होगी. मंजूरी मिलने के बाद अगले 6 महीनों में डील पूरी होने की उम्मीद है. तिलकनगर इंडस्ट्रीज इस डील के लिए कर्ज और इक्विटी दोनों का उपयोग करेगी.
तिलकनगर इंडस्ट्रीज को डील से क्या फायदा होगा?
तिलकनगर इंडस्ट्रीज पहले से ही ब्रांडी सेगमेंट में मैनसन हाउस ब्रांडी के साथ नंबर 1 है. इस डील से कंपनी अब व्हिस्की सेगमेंट में भी मजबूत स्थिति बनाएगी. कंपनी की कुल बिक्री अब 34 मिलियन केस सालाना हो जाएगी. इससे तिलकनगर इंडस्ट्रीज ब्रांडी और व्हिस्की दोनों में पूरे भारत में मजबूत ब्रांड बन जाएगी.
डील पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
तिलकनगर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अमित डहानुकर ने कहा, “ब्रांडी में हमारी लीडरशिप के बाद अब व्हिस्की सेगमेंट में कदम रखने का समय है. इंपीरियल ब्लू जैसे मजबूत और भरोसेमंद ब्रांड के साथ शुरुआत कर हम भविष्य में प्रीमियम व्हिस्की लाइन लाएंगे.”
कंपनी का प्रदर्शन
कारोबारी साल 2025 में तिलकनगर इंडस्ट्रीज की आय 1,405 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) 226 करोड़ रुपये रहा. यह डील कंपनी को नए ग्रोथ और मुनाफे की दिशा में ले जाएगी.

Source: CNBC