CG Power: गुजरात में लॉन्च की सेमीकंडक्टर असेंबली यूनिट, स्टॉक पर रखें नजर

इंजीनियरिंग कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने गुरुवार को एलान किया कि उसकी सहायक इकाई सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात के साणंद में अपनी पहली आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी की शुरुआत की है. इस लॉन्च के साथ ही, सीजी सेमी प्राइवेट, फुल सर्विस ओएसटी प्रोवाइडर देने वाली भारत की शुरुआती कंपनियों में से एक बन गई है, जो पारंपरिक और उन्नत दोनों तरह की पैकेजिंग तकनीकों में सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने कहा कि यह कदम भारत की सेमीकंडक्टर क्षमता को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा पड़ाव है.

7,600 करोड़ रुपये का निवेश
यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विकसित की गई है और इसमें रेनेसास और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स जैसी ग्लोबल कंपनियों की भागीदारी है. सीजी सेमी प्राइवेट अगले पांच वर्षों में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश कर साणंद में दो अत्याधुनिक इकाइयां—जी1 और जी2—स्थापित कर रही है.

जी1 यूनिट की शुरुआत

आज शुरू हुई जी1 फैसिलिटी की अधिकतम क्षमता लगभग 0.5 मिलियन यूनिट प्रतिदिन होगी. यहां चिप असेंबली, पैकेजिंग, टेस्टिंग और पोस्ट-टेस्ट सेवाओं तक की संपूर्ण प्रक्रिया उपलब्ध होगी. इसमें उच्च-स्तरीय उपकरण, अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग एग्जिक्यूशन सिस्टम (MES), और इन-हाउस लैब्स की व्यवस्था है, जो विश्वसनीयता और फेल्योर एनालिसिस में मदद करेंगे.
यह यूनिट वर्तमान में ISO 9001 और IATF 16949 सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में है. कंपनी 2026 तक कमर्शियल प्रोडक्शन के लक्ष्य पर कायम है.
जी 2 यूनिट निर्माणाधीन
जी 1 से लगभग 3 किमी दूर स्थित जी2 फैसिलिटी का निर्माण कार्य चल रहा है और इसे 2026 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है. जी2 की क्षमता लगभग 14.5 मिलियन यूनिट प्रतिदिन तक होगी. दोनों इकाइयों के पूर्ण संचालन से आने वाले वर्षों में 5,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होने का अनुमान है. बीएसई पर आज सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC