IPO डेट रिलीज के बाद से बढ़ा सेलिंग प्रेशर!
जब से एनएसडीएल कंपनी के आईपीओ डेट की जानकारी बाहर आई तब से सीडीएसएल कंपनी के शेयरों में सेलिंग प्रेशर बढ़ा है। अंतिम कारोबारी सत्र शुक्रवार को भी सीडीएसएल शेयर 3.85% की गिरावट के साथ 1614 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। पिछले एक हफ्ते में सीडीएसएल शेयर 7% टूट चुका है।
बाजार में होंगे दो डिपॉजिटरी शेयर
भारत के शेयर बाजार में केवल एक डिपॉजिटरी कंपनी लिस्टेड है। जिसका नाम सीडीएसएल है। अब एनएसडीएल की लिस्टिंग की पूरी तैयार चल रही है। जिसके बाद वह दूसरी डिपॉजिटरी कंपनी हो जाएगी जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी। इस प्रकार निवेशकों के पास दो डिपॉजिटरी बिजनेस में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का विकल्प मिलेगा। जिस वजह से जो इन्वेस्टर पहले सीडीएसएल शेयर में निवेश के लिए भागते थे वह अब एनएसडीएल शेयर की ओर भी जायेंगे। जिसका असर सीडीएसएल शेयर के रिटर्न पर दिख सकता है।
भारतीय शेयर बाजार के नियम कानून बनाने वाली रेगुलेटरी बॉडी सेबी ने शेयर, सिक्योरिटीज, बांड आदि के डिपॉजिटरी से संबंधित बिजनेस करने का लाइसेंस केवल देश की दो कंपनियों CDSL और NSDL को दे रखा है। यानी डिपॉजिटरी मार्केट में केवल यही दो कंपनियां बिजनेस करती हैं। CDSL कंपनी ने अपने शेयर को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट कर रखा है लेकिन एनएसडीएल ने अपने शेयर की लिस्टिंग नहीं कराया था लेकिन अब कंपनी ने लिस्टिंग करने का फैसला कर लिया है। जिसके लिए 30 जुलाई से कंपनी का आईपीओ खुल रहा है।
CDSL का Q1 रिजल्ट
1– सीडीएसएल का जून क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 23.7% से गिरकर 102.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के इसी क्वार्टर में 134.16 करोड़ रुपए पर था।
2– सीडीएसएल का Q1 में रेवेन्यू मात्र 0.55% की सालाना बढ़त के साथ 558.81 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
3– डिपॉजिटरी एक्टिविटी योगदान 221.85 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले 197.89 करोड़ रुपए पर था।
4– सीडीएसएल का जून क्वार्टर में कुल खर्च बढ़कर के 143.60 करोड़ रुपए हो गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times