BSE Share: ये हैं वो कारण जिसकी वजह से BSE के शेयर में तेजी आई है

सोमवार 21 जुलाई को BSE Ltd. के शेयरों में 3% की तेजी दर्ज की गई. वजह है अमेरिकी हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म Jane Street को SEBI द्वारा दोबारा ट्रेडिंग की इजाजत मिलना. इसके चलते Angel One, Motilal Oswal और CDSL जैसे अन्य कैपिटल मार्केट शेयरों में भी तेजी देखी गई.

जरूरी बातें जो निवेशकों को जाननी चाहिए
BSE के शेयर 3% चढ़े: सुबह 11:15 बजे BSE का स्टॉक ₹2,526 पर ट्रेड कर रहा था, जो दिन की शुरुआत से 3% ऊपर था.

अन्य शेयरों में भी तेजी: Angel One 1.42%, CDSL 1.31% और Motilal Oswal Financial Services के शेयर 2% तक चढ़े.

Jane Street ने SEBI के निर्देश के अनुसार ₹4,844 करोड़ जमा किए, जिसके बाद उस पर लगाए गए ट्रेडिंग बैन हटा लिए गए.
ऑप्शंस में ट्रेड नहीं करेगा Jane Street: फर्म ने SEBI को भरोसा दिलाया है कि वह ऑप्शन सेगमेंट में ट्रेड नहीं करेगा और कैश सेगमेंट में भी फिलहाल दूरी बनाए रखेगा.
जांच जारी: SEBI की जांच में पाया गया कि Jane Street ने जनवरी 2023 से मई 2025 के बीच ₹36,671 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था, जो कथित तौर पर इंडेक्स मैनिपुलेशन के जरिए हुआ.
अस्थायी ऑर्डर में बड़ा कदम: 3 जुलाई को SEBI ने Jane Street को भारत में ट्रेडिंग से बैन किया था और ₹4,843 करोड़ की कमाई जब्त कर ली थी.
बाजार को मिला सेंटिमेंटल बूस्ट: Jane Street जैसे बड़े प्लेयर की वापसी से बाजार सहभागियों में भरोसा लौटा है, जिससे कैपिटल मार्केट स्टॉक्स में एक बार फिर रुचि बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC