BSE के शेयरों में भारी गिरावट, इस वजह से बिकवाली हुई हावी

शेयर बाजार में गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके शेयर दोपहर 1:36 बजे करीब 7 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 2,341 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई के शेयरों में यह बिकवाली भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे के इक्विटी डेरिवेटिव्स की अवधि बढ़ाने से जुड़े नए बयान के बाद आई।

दरअसल, मुंबई में आयोजित FICCI एनुअल कैपिटल मार्केट कॉन्फ्रेंस में पांडे ने कहा कि इक्विटी डेरिवेटिव्स के टेन्योर को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कदम से डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग की गतिशीलता बदल सकती है, जिसका असर BSE जैसे स्टॉक एक्सचेंजों की कमाई पर पड़ सकता है। निवेशकों में इस बयान के बाद हलचल मच गई, जिससे शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया।

Source: Mint