Brokerage Stock Reports: 12 धमाकेदार रिपोर्ट्स ने दी आपके शेयरों पर सटीक जानकारी- खुलते ही दिखेगा असर

अगर आपने हाल ही में इन शेयरों में पैसे लगाए हैं या लगाने की सोच रहे हैं, तो ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट्स आपके लिए बेहद जरूरी हैं. किसी शेयर में तेजी की पूरी उम्मीद दिख रही है, तो कहीं ब्रोकरेज ने रेटिंग घटा दी है. कुछ कंपनियों ने तगड़ी कमाई दिखाई है, तो कुछ को लागत और डिमांड की मार झेलनी पड़ी. पहला शेयर- Bharti Airtel है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि अच्छी कमाई, पर मिलाजुला रुख है.MS की राय: Equal-weight रेटिंग के साथ 1,890 रुपये का टारगेट. एयरटेल इंडिया की कमाई उम्मीद से बेहतर रही. कैपेक्स घटने और कैश फ्लो बेहतर रहने से कर्ज भी घटा है.CLSA की राय: Outperform रेटिंग के साथ टारगेट 2,035 रुपये. मोबाइल बिजनेस और ARPU शानदार रहा. होम ब्रॉडबैंड में सबसे ज्यादा नए कनेक्शन जुड़े.

निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत, लेकिन अब तेजी थोड़ी लिमिटेड दिख रही है.
Bharti Hexacom: मिली-जुली रिपोर्ट्स, एक ब्रोकरेज खुश तो दूसरा नाखुश-Jefferies की राय: Buy कॉल, टारगेट 2,250 रुपये. कमाई ठीक-ठाक रही पर मुनाफा उम्मीद से कम. अगले कुछ सालों में EBITDA और कैश फ्लो में तगड़ी ग्रोथ की उम्मीद.

CLSA की राय: रेटिंग घटाकर Underperform कर दी, टारगेट 1,525 रुपये. Q1 की कमाई कमजोर रही, लेकिन ARPU और ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन में अच्छा इजाफा.
निवेशकों के लिए मिला-जुला सिग्नल. लंबी अवधि में ग्रोथ की संभावना, पर शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव रह सकता है.
 CONCOR: कमजोर प्रदर्शन, सतर्क रहें
MS की राय: Underweight रेटिंग और 515 रुपये का टारगेट. रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफा उम्मीद से कमजोर रहा. एक्सपोर्ट से थोड़ी ग्रोथ, लेकिन डोमेस्टिक कारोबार घटा.अभी के लिए बेहतर ऑप्शन्स ढूंढना सही रहेगा.

RBI Monetary Policy (MPC) Meeting ( आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग) Live Updates

DLF: मजबूत शुरुआत, भरोसे से भरी मैनेजमेंट की टोन
Jefferies की राय: Buy कॉल, टारगेट 1,000 रुपये. FY26 की प्री-सेल्स टारगेट को लेकर मैनेजमेंट आश्वस्त. मुंबई में नई लॉन्च से मिली अच्छी प्रतिक्रिया. रियल एस्टेट सेक्टर में स्थिरता की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए भरोसेमंद ऑप्शन.
Britannia: मिक्स्ड परफॉर्मेंस, मुनाफा ठहरा लेकिन उम्मीदें जिंदा
CLSA: Outperform रेटिंग, टारगेट 5,973 रुपये. रेवेन्यू ठीक रहा लेकिन मुनाफा उम्मीद से कम.Nomura: Neutral रेटिंग, टारगेट 5,875 रुपये. वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से कम रही.MS: Equal-weight रेटिंग, टारगेट 5,511 रुपये. मैनेजमेंट ब्रांड इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन पर भरोसा जता रहा है.

लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं, लेकिन शॉर्ट टर्म में ज्यादा उम्मीद न करें.
Kansai Nerolac: कमजोर तिमाही लेकिन उम्मीद बाकी
Nomura: Buy कॉल, टारगेट 325 रुपये. तिमाही कमजोर रही लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद. इंडस्ट्रियल पेंट्स में ग्रोथ जारी रहने की संभावना. रंगों वाले पोर्टफोलियो में दिलचस्पी है तो नजर रखें.
Berger Paints: प्रतिस्पर्धा तेज लेकिन ग्रोथ जारी
MS: Underweight रेटिंग, टारगेट 482 रुपये. ग्रोथ सीमित रही लेकिन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ी.HSBC: Buy कॉल, टारगेट 640 रुपये. H2 में लो-बेस इफेक्ट से डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद.कम समय में ज्यादा रिटर्न की तलाश है तो थोड़ा धैर्य रखना होगा.
Gland Pharma: धीरे-धीरे पटरी पर लौटता बिजनेस
Jefferies: रेटिंग Hold में अपग्रेड, टारगेट 1,970 रुपये. Q1 में US की कमजोरी रही लेकिन H2 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद. वैल्यूएशन थोड़ा महंगा लग सकता है. फार्मा पोर्टफोलियो में बैलेंस बनाए रखने के लिए ठीक ऑप्शन.
Adani Ports: मजबूत तिमाही, EBITDA में दम
CLSA: Outperform रेटिंग, टारगेट 1,764 रुपये. ट्रैफिक 11% बढ़ा, EBITDA मर्जिन में सुधार.Jefferies: Buy कॉल, टारगेट 1,815 रुपये. लॉजिस्टिक्स और मरीन से जबरदस्त ग्रोथ.पोर्ट सेक्टर में लीडर कंपनी से स्थिर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.
Aurobindo Pharma: कुछ दिक्कतें लेकिन लॉन्ग टर्म स्टोरी बरकरार-HSBC: Buy कॉल, लेकिन टारगेट घटाकर 1,255 रुपये. US सेगमेंट कमजोर रहा, पर यूरोप में सुधार. EBITDA मार्जिन को सपोर्ट देने वाली फैक्ट्रियां अब प्रोडक्शन बढ़ाएंगी.लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए उम्मीदें बनी हुई हैं.
Cement Sector: कीमतें टिकी रहीं, अब नजरें ग्रोथ पर
CLSA: सीमेंट की कीमतें मानसून में भी स्थिर रहीं. FY26 में 6–7% डिमांड ग्रोथ की उम्मीद. प्रॉफिट ग्रोथ 35% तक हो सकती है.UltraTech और Ambuja पसंदीदा स्टॉक्स हैं. सेक्टर में लंबी अवधि का दम दिख रहा है.
अगर आपने ऊपर दिए गए शेयरों में निवेश किया है तो ज़्यादातर कंपनियों की फंडामेंटल स्थिति मजबूत है, लेकिन कुछ जगह सतर्कता भी जरूरी है. लॉन्ग टर्म नजरिए से चुनिंदा शेयर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज की सलाहों को नजरअंदाज न करें और पोर्टफोलियो बैलेंस बनाए रखें.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC