Indus Tower पर Citi की रिपोर्ट आई है. सिटी ने Buy कॉल दिया है, टारगेट ₹460 रखा है. अगस्त 25 से 1 सितंबर के बीच भारती एयरटेल ने कंपनी में 0.26% हिस्सेदारी खरीदी है. इससे साफ है कि बड़ी कंपनी का भरोसा है और डाउनसाइड रिस्क कम माना जा रहा है. अगर आसान शब्दों में कहें तो Risk/Reward attractive है.
Ola Electric पर Goldman Sachs की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में Buy कॉल दी गई है, टारगेट ₹72 का तय किया गया है. रिपोर्ट कहती है कि Gen 3 स्कूटर और बैटरी प्रोडक्शन पर फोकस से कंपनी का मार्केट शेयर 30–35% तक जा सकता है. FY26 तक EBITDA ब्रेकईवन का अनुमान है.
Amber Enterprises पर JPMorgan की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में Neutral कॉल के साथ टारगेट ₹8,150. इसकी सब्सिडियरी ILJIN Electronics ₹1,200 करोड़ जुटाएगी, जो ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए इस्तेमाल होगा.
TBO Tek पर Jefferies की रिपोर्ट आई है. इसमें Buy कॉल, टारगेट बढ़ाकर ₹1,800 कर दिया है. कंपनी ने US की लग्जरी ट्रैवल फर्म Classic Vacations खरीदी है. ये डील उसकी नॉर्थ अमेरिका में पकड़ मजबूत करेगी.
Steel Sector पर Morgan Stanley की रिपोर्ट आई है. स्टील कीमतों पर बुलिश हैं. JSW Steel (टारगेट ₹1,300), Tata Steel (₹200) को Overweight अपग्रेड किया गया. SAIL को ₹140 टारगेट और जिंदल स्टील को ₹1,150 टारगेट दिया है.
Ceat पर CLSA, Nomura, Nuvama की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने Michelin से Camso का बिज़नेस खरीदा है. अलग-अलग ब्रोकरेज ने 3,900 से 4,399 तक के टारगेट दिए हैं. जीएसटी कट का फायदा कंपनी को मिलेगा.
Swiggy पर Nomura की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में Buy कॉल, टारगेट ₹550 तय किया है. फूड डिलीवरी बिज़नेस कैश जेनरेटर है और क्विक कॉमर्स में भी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ने की उम्मीद.
Eternal पर Nomura की रिपोर्ट आई है. Buy कॉल, टारगेट ₹370 है. कंपनी की मार्जिन एक्सपेंशन की संभावनाएं मजबूत मानी जा रही हैं.
Vedanta पर Citi, Nuvama की रिपोर्ट आई है. Buy कॉल, टारगेट ₹500–601. जयप्रकाश एसोसिएट्स के एसेट्स खरीदने में सबसे बड़ी बोली Vedanta की रही है. हालांकि, डील पर COC और NCLT मंजूरी अभी बाकी है.
SpiceJet पर Nuvama की रिपोर्ट आई है. Hold रेटिंग के साथ, टारगेट ₹40 तय किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की रिकवरी धीमी है और फ्लीट एक्सपैंशन में देरी होगी.
Samvardhana Motherson पर JPM, Jefferies, Nuvama, InCred की रिपोर्ट आई है. इन सभी ब्रोकरेज कंपनियों का नजरिया पॉजिटिव है. FY30 तक कंपनी का सेल्स टारगेट $108 बिलियन है, यानी 5X ग्रोथ. नए वेंचर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एयरोस्पेस पर बड़ा दांव है.
ब्रोकरेज हाउसों की राय में इंडस टावर, ओला इलेक्ट्रिक, TBO Tek, स्टील स्टॉक्स, Ceat और मोंथरसन जैसे शेयर निवेशकों की वॉचलिस्ट में होने चाहिए. वहीं स्पाइसजेट में सावधानी की सलाह है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC