Brokerage Reports: M&M और PNB समेत कुल 9 शेयरों पर वर्ल्ड के बड़े ब्रोकरेज हाउस ने धमाकेदार रिपोर्ट जारी- शेयर पर दिखेगा असर

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि कौन से शेयर ब्रोकरेज हाउस के फेवरेट हैं और किनसे दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है. Jefferies, Morgan Stanley, HSBC, Nomura और Nuvama जैसी बड़ी फर्मों ने ये ताजा रेटिंग्स जारी की हैं. पहले आपको खरीदने वाले शेयरों की लिस्ट की जानकारी देते है. 

खरीदने लायक शेयर (Buy Ratings)

M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा) पहला शेयर है- Jefferies ने ₹4,000 टारगेट रखा है.रिपोर्ट बताती है कि लगातार 13 तिमाही से EBITDA में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. SUV सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है, कंपनी अब PV सेक्टर में 2 पर है. FY26 में 3 नई SUVs लॉन्च होंगी.MS ने भी ₹3,668 का टारगेट दिया है. CY26 से प्रोडक्ट लॉन्च की बौछार दिखेगी.

Navin Fluorine दूसरा शेयर है-Jefferies का टारगेट ₹6,025 है. कमाई अनुमान से 15-19% ज्यादा है. R32 गैस की मजबूत डिमांड से फायदा है. ₹2,000 करोड़ की Capex को मॉनेटाइज करने की तैयारी.EPS में FY25-27 के दौरान 36% ग्रोथ का अनुमान.
तीसरा शेयर PNB (पंजाब नेशनल बैंक)-Jefferies ने ₹125 टारगेट दिया है.क्रेडिट कॉस्ट घटने से मुनाफा बढ़ा, हालांकि NII थोड़ा दबाव में.FY27/28 के लिए EPS अनुमान 6-9% बढ़ाया.वहीं MS ने सतर्क रहकर ₹100 का टारगेट दिया, RoA FY27 के बाद भी कमजोर रहने की आशंका.
चौथा शेयर IndiGo है- MS यानी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में ₹6,502 का टारगेट दिया गया है.Q2 सीजनल तौर पर कमजोर रहेगा लेकिन Q3 में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद.घरेलू बाजार में मजबूत पकड़ और इंटरनेशनल रूट पर ग्रोथ का चांस. Re-rating की संभावना जताई गई है.
पांचवां शेयर BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स) है. Nuvama का टारगेट ₹465. FY26 में 15%+ रेवेन्यू ग्रोथ और 27% मार्जिन का गाइडेंस.डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे बड़ा फायदा उठाने वाली कंपनी बताई गई.

Firstsource पर Nomura ने ₹410 का टारगेट बरकरार रखा है.मजबूत डील जीत से ग्रोथ को लेकर भरोसा.EPS में FY25-28 के बीच 30% ग्रोथ अनुमान.
छठा शेयर- Hyundai Motor India (HMI) है. HSBC ने ₹2,300 का टारगेट और Nomura ने ₹2,417 तक का टारगेट दिया.एक्सपोर्ट, लोकलाइजेशन और नया प्रोडक्ट साइकल अहम फैक्टर.त्योहारी सीजन और टैक्स कट से मांग में सुधार की उम्मीद.

सावधानी बरतें इन शेयरों में

Tata Steel पर MS ने Underweight रेटिंग दी, टारगेट ₹140 का है. रिपोर्ट कहती है कि भारत में रिजल्ट्स ठीकठाक रहे लेकिन UK में सिर्फ मामूली सुधार. कच्चे माल की लागत घटी तो EBITDA अनुमान से 3% ऊपर रहा.
IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) पर MS ने Equal-weight रेटिंग दी, टारगेट ₹180 का है. Nomura ने Neutral कॉल दिया, टारगेट ₹210 है.वॉल्यूम और मार्जिन अनुमान से कम.अगले कुछ तिमाही में 3-4% प्राइस हाइक जरूरी.
Kaynes Technology पर MS ने Equal-weight रेटिंग दी, टारगेट ₹6,155 का है. रेवेन्यू अनुमान से 4-9% कम लेकिन मार्जिन बढ़कर 16.8% हुआ.
निवेश सलाह-अगर आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं, तो M&M, Navin Fluorine, BEL और Firstsource जैसे शेयर आपके पोर्टफोलियो में अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं. वहीं, Tata Steel और IGL जैसे शेयरों में थोड़ा इंतजार करना समझदारी होगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC