Maruti Suzuki- Jefferies की रिपोर्ट में शेयर पर Target ₹14,750 का तय किया है. EBITDA में 11% की गिरावट, ASP यानी औसत बिक्री मूल्य तो बढ़ा लेकिन मार्जिन गिर गया.कंपनी का PV (Passenger Vehicle) मार्केट शेयर लगातार घट रहा है – यह चिंता की बात है.एक नया ICE SUV लॉन्च होगा FY26 में, एक्सपोर्ट्स अच्छा कर रहे हैं.FY25-28 में 12% EPS ग्रोथ का अनुमान.रेटिंग: BUY – यानी शेयर खरीदने की सलाह जारी.
TVS Motor पर Jefferies ने Target ₹3,500 तय किए है. मुनाफा और EBITDA दोनों में 32-36% की शानदार बढ़त.इंडियन टू-व्हीलर मांग को लेकर पॉजिटिव नजरिया.FY25-28 में 13% वॉल्यूम और 24% EPS CAGR का अनुमान.FY26-28 की EPS, स्ट्रीट के अनुमान से 5-18% ज्यादा.रेटिंग: BUY – यानी बने रहिए.
Eicher Motors (Royal Enfield) | Target ₹4,079 (Morgan Stanley)-ग्रोथ ठीक-ठाक है लेकिन मार्जिन पर दबाव है.कंपनी वॉल्यूम बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है, मार्जिन को लेकर उतनी सख्ती नहीं.स्टॉक में ज्यादा उम्मीदें पहले ही दाम में शामिल हैं – मतलब थोड़ा रिस्की.रेटिंग: UNDERWEIGHT – सतर्क रहने की सलाह.
JSW Energy-Jefferies: BUY | Target ₹700 का है. KSK और O2 Power अधिग्रहण से ग्रोथ तेज है. रिपोर्ट आगे कहती हैं कि 43% EBITDA CAGR अनुमान FY25-28 तक.CLSA ने UNDERPERFORM रेटिंग के साथ | Target ₹423 का तय किया है. PAT ग्रोथ 42% लेकिन Core बिजनेस कमजोर है. Thermal EBITDA/KWh में 59% की गिरावट आई है.
Chola Finance | Target ₹1,475 (Morgan Stanley)-बैड लोन और क्रेडिट कॉस्ट अनुमान से ज्यादा.असाइनमेंट इनकम और खर्च नियंत्रण से PPoP बेहतर.प्रीमियम वैल्यूएशन में गिरावट की आशंका.रेटिंग: Equal-Weight – neither bullish nor bearish.
Swiggy के शेयर को खरीदने की सलाह Jefferies ने दी है. Target ₹500 का तय किया है. फूड डिलीवरी और Q-Commerce में अच्छा ग्रोथ.लागत थोड़ी बढ़ी लेकिन कंपनी को भरोसा है ये तिमाही सबसे कमजोर रही होगी.Morgan Stanley: OVERWEIGHT | Target ₹450 तय किया है.घाटे का अनुमान घटाया गया है, फूड डिलीवरी उम्मीद के मुताबिक है.
Sun Pharma पर Morgan Stanley की OVERWEIGHT रेटिंग है Target ₹1,948 तय किया है.डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से स्थिर ग्रोथ.HSBC: BUY | Target ₹1,850-इनोवेटिव प्रोडक्ट और इंडिया बिजनेस से अच्छी उम्मीदें.
Dabur-Nomura: BUY | Target ₹575 तय किया है.Q1FY26 नतीजे अनुमान के मुताबिक. Q2 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद.HSBC: HOLD | Target ₹500मार्जिन और रियलाइजेशन पर दबाव.Morgan Stanley: UNDERWEIGHT | Target ₹396 पर है. रूरल डिमांड शहरी से तेज, लेकिन वॉल्यूम गिरा है.
IIFL Finance-Jefferies: HOLD | Target ₹465 है. मुनाफा उम्मीद से कम, EPS अनुमान घटाया.HSBC: BUY | Target ₹550-MFI क्रेडिट कॉस्ट कम हो रही, गोल्ड लोन तेजी से बढ़ रहे.
Coal India | Target ₹410 (Morgan Stanley)-EBITDA उम्मीद से कम रहा, ऑपरेटिंग खर्च ज्यादा.FSA और E-auction दोनों में रियलाइजेशन कमजोर.
Kaynes Technology | Target ₹7,878 (Nomura)-Q1 EBITDA बेहतर, ऑर्डर बुक मजबूत.नई जियोग्राफी और सेगमेंट में एंट्री से ग्रोथ पक्की.
Maruti Suzuki | Target ₹14,750 (Jefferies)-EBITDA में 11% की गिरावट, ASP यानी औसत बिक्री मूल्य तो बढ़ा लेकिन मार्जिन गिर गया.कंपनी का PV (Passenger Vehicle) मार्केट शेयर लगातार घट रहा है – यह चिंता की बात है.एक नया ICE SUV लॉन्च होगा FY26 में, एक्सपोर्ट्स अच्छा कर रहे हैं.FY25-28 में 12% EPS ग्रोथ का अनुमान.रेटिंग: BUY – यानी शेयर खरीदने की सलाह जारी.
Eicher Motors (Royal Enfield) | Target ₹4,079 (Morgan Stanley)-ग्रोथ ठीक-ठाक है लेकिन मार्जिन पर दबाव है.कंपनी वॉल्यूम बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है, मार्जिन को लेकर उतनी सख्ती नहीं.स्टॉक में ज्यादा उम्मीदें पहले ही दाम में शामिल हैं – मतलब थोड़ा रिस्की.रेटिंग: UNDERWEIGHT – सतर्क रहने की सलाह.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC