Brokerage Reports: 7 शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन- रिपोर्ट में आया नया टारगेट और पूरी जानकारी

ब्रोकरेज हाउसेज़ ने इंफोसिस, टाटा कम्युनिकेशंस, EMS कंपनियों, बंसल वायर और इंडिगो जैसी कंपनियों पर अपनी ताजा रेटिंग्स और टारगेट प्राइस जारी किए हैं. जानिए किन कंपनियों को खरीदने की सलाह दी गई है और क्या हैं इनके भविष्य के ग्रोथ फैक्टर्स:

1. Infosys पर Jefferies की राय आई है. रेटिंग: खरीदें (Buy) की है. टारगेट प्राइस: ₹1,660 प्रति शेयर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक-डिमांड की स्थिति में अब और गिरावट नहीं आने की संभावना है. डील पाइपलाइन अच्छी, खासकर कॉस्ट-कटिंग और वेंडर कंसोलिडेशन से जुड़ी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंपनी ने सकारात्मक माना गया है. FY26 में फ्री कैश फ्लो कन्वर्जन 100% से ऊपर रहने की उम्मीद है.

2. Tata Communications पर Nuvama की राय आई है. रेटिंग: खरीदें (Buy) की है. टारगेट प्राइस: ₹2,000 प्रति शेयर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक- डिजिटल फैब्रिक के जरिये मोनेटाइजेशन का मौका है. FY28 तक रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन और RoCE टारगेट है. M&A और नॉन-कोर एसेट्स की बिक्री पर फोकस है. FY27 के लिए गाइडेंस थोड़ा टला, लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ बरकरार है.

3. EMS सेक्टर पर Jefferies की रिपोर्ट आई है. 
फोकस: पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग,मुख्य कंपनियां: Amber, Kaynes, Dixon, Syrma है. अब बात रिपोर्ट्स करते हैं-2024 में 30% तक एंटी-डंपिंग ड्यूटी (ADD) लगी.Amber और Kaynes पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग में उतरे.FY26–28 में ₹7,500 करोड़ का अनुमानित कैपेक्स है. RoCE अगले साल 15–18% तक रहने की संभावना है.
4. Bansal Wire पर DAM Capital की राय आई है. रेटिंग: खरीदें (Buy) की है. टारगेट प्राइस: ₹481 प्रति शेयर है.रिपोर्ट की मानें तो भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टील वायर और सबसे बड़ी स्टेनलेस वायर कंपनी है. 62% की क्षमता विस्तार योजना शुरू हो गई है. FY25–27 में रेवेन्यू, EBITDA और PAT में क्रमश: 31%, 35% और 38% CAGR की उम्मीद है.
5. InterGlobe Aviation (IndiGo) पर Kotak Institutional की राय है. रेटिंग: खरीदें (Buy) की है. टारगेट प्राइस: ₹6,700 प्रति शेयर है. रिपोर्ट्स आगे बताती हैं कि देश में एयर ट्रैफिक में डिमांड-सप्लाई गड़बड़ी के संकेत है. अप्रैल में लगातार तीसरे महीने मेट्रो-टू-मेट्रो ट्रैफिक घटा है. नए रूट्स और एयरपोर्ट्स पर तेजी से विस्तार हो रहा है.कंपनी का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी वैश्विक स्तर पर सभी उपलब्ध एयरक्राफ्ट लीज पर ले रहा है.
ब्रोकरेज हाउसेज़ ने IT, मैन्युफैक्चरिंग, एविएशन और टेलीकॉम सेक्टर्स में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं देखी हैं. खासतौर पर Infosys, Tata Comm और Bansal Wire जैसी कंपनियां लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकती हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC