पहला शेयर है रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)-HSBC, Nomura, Jefferies, Macquarie, Nuvama और MS सभी ने खरीदने की सलाह दी है. टारगेट प्राइस: ₹1,500 से ₹1,767 रुपये के बीच है.नई एनर्जी पर फोकस, जियो और रिटेल से उम्मीद है.O2C और रिटेल नतीजे थोड़े कमजोर लेकिन टेलीकॉम से मजबूती है.
दूसरा शेयर बंधन बैंक-Jefferies, Macquarie और CLSA की रिपोर्ट में शेयर को खरीदने की सलाह दी है. टारगेट प्राइस ₹210-₹220 है. रिपोर्ट कहती है कि NIM दबाव में है लेकिन MFI सुधार की उम्मीद है. FY26 में क्रेडिट कॉस्ट में सुधार का अनुमान है.
तीसरा शेयर RBL बैंक है-CLSA ने Hold की सलाह दी है.टारगेट प्राइस ₹260 तय किया है. स्लिपेज और क्रेडिट कॉस्ट पर निगाहें है. NIM नीचे आया, लेकिन अब स्थिर होने की उम्मीद है.
L&T फाइनेंस चौथा शेयर है- इस पर MS यानी मॉर्गन स्टेनली ने रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट कहती है कि ‘Underweight’ रेटिंग के साथ टारगेट ₹135 है. कम ब्याज खर्च से मुनाफा बेहतर, लेकिन भविष्य में दबाव देखने को मिल सकता है.
पांचवां शेयर- JSW स्टील- इस पर CLSA की रिपोर्ट में Underperform रेटिंग और टारगेट ₹890 तय किया गया है. लेकिन Jefferies: Buy, टारगेट ₹1,200 तय किया है. EBITDA उम्मीद से बेहतर, लेकिन Q2 में मार्जिन पर असर है.
छठा शेयर-ICICI बैंक है. Nomura, CLSA, Nuvama: Buy, टारगेट ₹1,670-₹1,740 तय किया है. लेकिन गोल्डमैन सैक्स ने Neutral, टारगेट ₹1,660 तय किया है. ऑपरेटिंग प्रदर्शन मजबूत, लोन ग्रोथ सुस्त है.
सातावां शेयर- HDFC बैंक है. Bernstein, Nomura, Nuvama: Buy, टारगेट ₹2,190-₹2,300 किा है. NIM में गिरावट, लेकिन बैलेंस शीट मजबूत है. EPS और RoA अनुमान के मुताबिक है.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक आठवां शेयर है- Nuvama: Reduce, टारगेट ₹650 तय किया है. NIM दबाव में, MFI और होम लोन से जोखिम है.
JK Cement पर Jefferies: Buy, टारगेट ₹5,925 तय किया है. EBITDA उम्मीद से बेहतर, ग्रे सीमेंट वॉल्यूम में उछाल है.
9वां शेयर IndiaMART है. Nomura: Reduce, टारगेट ₹2,000 तय की है. सब्सक्राइबर ग्रोथ धीमी, कलेक्शन पर असर हो सकता है.
Sunteck Realty 10वां शेयर है. Jefferies: Buy, टारगेट ₹575, प्री-सेल्स 31% बढ़ा, स्टॉक NAV से 39% डिस्काउंट पर है ऐसा रिपोर्ट कहती है.
Can Fin Homes 11 वां शेयर है.MS यानी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट कहती है कि Overweight, टारगेट ₹880 है. NII बढ़ा, लोन ग्रोथ 9%, GNPA मामूली बढ़ा है.
अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो RIL, ICICI बैंक, HDFC बैंक, JSW स्टील और JK Cement पर नज़र रख सकते हैं. वहीं, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, IndiaMART जैसे शेयरों में फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है. बाजार की चाल के साथ इन रेटिंग्स को ध्यान में रखकर निवेश का फैसला करें.
डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC