1. HSBC: Hold कॉल, टारगेट ₹2,600
ये कंपनी कोलगेट है. HSBC ने शेयर होल्ड करने की सलाह दी है. उन्हें लगता है कि पहली छमाही (H1FY26) कमजोर रहेगी और Q1 तो उम्मीद से भी ज्यादा खराब निकला. कंपनी ने एडवर्टाइजिंग खर्च कंट्रोल किया, फिर भी EBITDA मार्जिन घटा. हालांकि दूसरी छमाही (H2FY26) में थोड़ी रिकवरी की उम्मीद जताई गई है.
2. Nomura: Reduce कॉल, टारगेट ₹2,350
Nomura का कहना है कि Q1 के नतीजे अनुमान से नीचे रहे. वॉल्यूम में 3-4% की गिरावट और EBITDA में 11% की कमी देखी गई. मांग कमजोर रही और प्रमोशनल खर्च बढ़ने से मार्जिन पर दबाव आया. कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में इनोवेशन जारी रखे हुए है, लेकिन अभी निवेश से बचने की सलाह दी गई है.
3. Goldman Sachs: Sell कॉल, टारगेट ₹2,300
Goldman ने शेयर बेचने की सलाह दी है. Q1 में 4% रेवेन्यू गिरा, EBITDA और PAT दोनों में 11-12% की गिरावट आई. FY26 और FY27 के अनुमान भी 3-4% तक घटा दिए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कम मार्जिन और कमजोर मांग फिलहाल शेयर के लिए निगेटिव हैं.
4. Citi: Sell कॉल, टारगेट ₹2,175
Citi ने भी शेयर बेचने को कहा है. कमजोर शहरी मांग, तगड़ी प्रतिस्पर्धा और हाई बेस के चलते Q1 का प्रदर्शन फीका रहा. कंपनी ने खुद माना कि Q2 भी मुश्किल रहेगा और H2FY26 में ही थोड़ा सुधार दिख सकता है.
5. Nuvama: Buy कॉल, टारगेट ₹3,135
Nuvama इकलौता ब्रोकरेज है जो Buy कॉल पर कायम है. उनका मानना है कि टूथपेस्ट वॉल्यूम में 2% की गिरावट है लेकिन यह 8-9% के हाई बेस की वजह से है. प्रमोशनल खर्च की वजह से मार्जिन कमजोर रहा, लेकिन H2FY26 में रिकवरी तय है, इसलिए लॉन्ग टर्म निवेशकों को ये मौका मिल सकता है.
अगर आप पहले से निवेशक हैं, तो थोड़ा धैर्य रखें. H2FY26 तक स्थिति सुधरने की उम्मीद है. लेकिन नए निवेशक फिलहाल रुककर कंपनी के अगले तिमाही नतीजों और शहरी मांग के संकेतों का इंतज़ार करें. Nuvama की पॉजिटिव राय को छोड़ दें तो बाकी ब्रोकरेज फिलहाल सतर्क दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC