दूसरी रिपोर्ट Citi की ‘Neutral’, Target ₹1,650 का दिया है. रिपोर्ट कहती है कि Q1 मिला-जुला रहा. IT Services रेवेन्यू फ्लैट और मार्जिन 150bps घटा.HCL Software रेवेन्यू 3% घटा, प्रदर्शन कमजोर है.TCV (डील वैल्यू) सालाना आधार पर 10% नीचे है.BFSI और टेक सेक्टर में सुधार, लेकिन बाकी क्षेत्रों में कमजोरी.सेक्टर में ग्रोथ की चुनौती, निवेश और मार्जिन पर जोखिम बरकरार.
CLSA ने Outperform की रेटिंग के साथ Target ₹1,867 का दिया है. Q1 में CC रेवेन्यू -0.8% QoQ रहा (सीजनल कमजोरी का असर). EBIT मार्जिन 16.3% आया, जो अनुमान (17.2%) से कम है.FY26 मार्जिन गाइडेंस घटकर 17–18%, लेकिन FY27 में 18–19% वापसी की उम्मीद है. कंपनी की ग्रोथ गाइडेंस 3–5% (पहले 2–5%) कर दी गई.
Nuvama – ‘Hold’, Target ₹1,630 का है.Q1FY26 में मिश्रित प्रदर्शन, रेवेन्यू -0.8% CC QoQ रहा है.EBIT मार्जिन 16.3%, 170bps QoQ गिरा है.TCV $1.8 बिलियन, जो 39% QoQ और 8% YoY घटा है.ग्रोथ गाइडेंस 3–5% किया गया, लेकिन मार्जिन डिप को अस्थायी माना गया है.
Nomura – ‘Buy’, Target ₹1,810-रेवेन्यू बेहतर लेकिन मार्जिन में चौंकाने वाली कटौती हुई.FY26 में मार्जिन गाइडेंस 100bps घटाकर 17–18% कर दिया गया.FY26 रेवेन्यू गाइडेंस 2–5% से बढ़ाकर 3–5% किया गया.FY27 से मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद है.
अब बेचने वाली कंपनी के बारे में बताते है-Tata Technologies पर Goldman Sachs ने ‘Sell’ कॉल दी है. Target ₹560 का तय किया है. Q1 में रेवेन्यू 4.6% CC QoQ गिरा.EBITDA मार्जिन अनुमान से 80bps नीचे रहा.
Ola Electric – HSBC ने ‘Hold’ कॉल, Target ₹49 तय किया है. Q1 में gross margin में बड़ा सुधार, लेकिन PLI स्कीम को लेकर लंबी अवधि के जोखिम बने हुए.
Sun Pharma पर Morgan Stanley ने ‘Overweight’, Target ₹1,960 का तय किया है.Leqselvi दवा की US लॉन्च समय से पहले हुई, जो पॉजिटिव है.FY26 में बिक्री $61m और FY27 में $83m अनुमान.
Divi’s Labs पर Morgan Stanley की राय आई है. ‘Overweight’, Target ₹7,185 का है.Entresto Generic 16 जुलाई से US में लॉन्च संभव.इसका API कंपनी के FY25 सेल्स का 15% है.
HCLTech पर ज्यादातर ब्रोकरेज Buy या Outperform की राय रखते हैं, हालांकि मार्जिन की कमजोरी चिंता का विषय है.Tata Tech में गिरावट दिख रही है, और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.Sun Pharma और Divi’s Labs जैसी फार्मा कंपनियों में सकारात्मक संभावनाएं नजर आ रही हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC