HPCL पर Citi की रिपोर्ट – टारगेट ₹510
Citi का कहना है कि HPCL अभी भी खरीदने लायक है, भले ही पिछले 3 महीनों में स्टॉक पहले ही 21% चढ़ चुका हो.
लेकिन क्यों
Q1FY26 में शानदार EBITDA – इससे प्रति शेयर मुनाफा (EPS) लगभग ₹22 बन रहा है, जो पूरे साल की कमाई के 40% के बराबर है.क्रूड के भाव कम और पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें स्थिर – इससे कंपनी को फायदा मिल रहा है.फ्यूल प्राइस में कटौती की संभावना कम – HPCL इस मोर्चे पर सबसे ज्यादा फायदा उठाएगी.LPG में घाटे की भरपाई का कोई सरकारी मैकेनिज्म बन सकता है.5% डिविडेंड यील्ड – यानी सिर्फ शेयर रखने से भी आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.
Citi की HPCL पर Buy कॉल, टारगेट ₹510 प्रति शेयर
निवेश अवधि: 90 दिन में तेजी की उम्मीद जताई है.
दूसरी रिपोर्ट FMCG सेक्टर पर आई है.
FMCG सेक्टर पर Jefferies की रिपोर्ट – Asian Paints, HUL और Varun Bev को Upgrade
FMCG सेक्टर की कई कंपनियां बीते कुछ क्वार्टर्स से मुश्किलों से जूझ रही थीं – जैसे ग्रोथ में स्लोडाउन, मार्जिन में दबाव, कॉम्पिटीशन बढ़ना. लेकिन अब धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिख रहे हैं.
कौन-कौन से स्टॉक्स में मौका
Asian Paints:-Buy कॉल, टारगेट बढ़ाकर ₹2,830 (पहले ₹2,200)
Varun Beverages:-Buy कॉल, टारगेट बढ़ाकर ₹650 (पहले ₹560)
HUL:-Underperform से Upgrade किया गया है Buy में
Jefferies का मानना है कि इन कंपनियों के जोखिम अब काफी हद तक शेयर कीमतों में शामिल हो चुके हैं. अगर सेक्टर में मोड़ आता है, तो ये स्टॉक्स सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.
HSBC का पेंट कंपनियों पर भरोसा – Asian Paints और Berger पर Buy कॉल
क्यों पसंद हैं कंपनियां-डीलर इंसेंटिव्स में सब कंपनियां अब बराबरी पर – इससे कॉम्पिटीशन कंट्रोल में रहेगा.FY26 की दूसरी छमाही में ग्रोथ रफ्तार पकड़ सकती है.
Asian Paints: टारगेट बढ़ाकर ₹2,900
Berger Paints: टारगेट बढ़ाकर ₹640
Godrej Properties पर Nomura की चेतावनी – Reduce कॉल, टारगेट ₹1,900
Nomura का मानना है कि कंपनी की प्रेसेंल्स ग्रोथ उम्मीद से कम रहेगी.FY26 में ₹31,000 करोड़ की प्री-सेल्स की उम्मीद है जबकि कंपनी का गाइडेंस ₹32,500 करोड़ है.वॉल्यूम बेस्ड ग्रोथ स्ट्रैटेजी से इक्विटी डाइल्यूशन का खतरा और डिलिवरी में देरी की आशं है.
Reduce कॉल, यानी मौजूदा भाव पर बेचें या बचें.
स्टॉक | कॉल | टारगेट | राय |
HPCL | Buy (Citi) | ₹510 | तेजी बने रहने की संभावना, डिविडेंड भी आकर्षक |
Asian Paints | Buy (Jefferies & HSBC) | ₹2,830–2,900 | मार्जिन स्थिर, सेक्टर में सुधार के संकेत |
Varun Beverages | Buy (Jefferies) | ₹650 | FMCG में ग्रोथ का दांव, अपसाइड खुला |
Berger Paints | Buy (HSBC) | ₹640 | सेक्टर में संतुलित कॉम्पिटीशन, पॉजिटिव आउटलुक |
Godrej Properties | Reduce (Nomura) | ₹1,900 | बिक्री कमजोर, वैल्यूएशन महंगा, रिस्क ज्यादा |
अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए HPCL, और मिड टू लॉन्ग टर्म के लिए Asian Paints, Varun Bev, HUL जैसे नामों में पैसा लगाते हैं, तो आने वाले महीनों में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. Godrej Properties फिलहाल थोड़ा रिस्की लग रहा है, तो उसमें सतर्क रहना ही बेहतर होगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC