Brokerage Reports: एक डील और शेयर बने भरोसेमंद- खुलते ही इन 9 शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन

Glenmark, Supreme Industries और OMCs जैसे स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसों का रुख पॉजिटिव हो गया है. फार्मा और हॉस्पिटल सेक्टर में चुनिंदा कंपनियों पर भरोसा जताया गया है. इस लिस्ट में पहली कंपनी Glenmark Pharma है. कंपनी को नई डील का फायदा मिलेगा.

HSBC का कहना है कि खरीदारी (Buy) की जा सकती है. नया टारगेट प्राइस ₹2,275 प्रति शेयर है. डील की डिटेल में जाए तो Glenmark ने AbbVie के साथ ISB 2001 (Multiple Myeloma इलाज) के लिए आउट-लाइसेंसिंग डील साइन की है. अब सवाल उठता है कि इससे कंपनी को मिलेगा.
रिपोर्ट कहती हैं कि $700 मिलियन upfront और $1.225 बिलियन तक के milestone payments होंगे. साथ में royalty भी मिलेगी.HSBC के मुताबिक, इस डील का शेयर पर असर ₹320 प्रति शेयर तक हो सकता है.ये डील Glenmark के लिए कैशफ्लो बढ़ाने और रिसर्च-केंद्रित रणनीति को मजबूत करने वाली मानी जा रही है

OMCs (HPCL, BPCL, IOC): सब्सिडी और कच्चे तेल की कीमतों से राहत के संकेत
HSBC की रिपोर्ट कहती हैं कि LPG सब्सिडी की संभावना और OPEC की सप्लाई नीति से कच्चे तेल की कीमतें दबाव में रह सकती हैं.मार्केटिंग मार्जिन और वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत दिख रही है.
टारगेट प्राइस: HPCL: ₹480, BPCL: ₹420, IOC: ₹180 रुपये टारगेट तय किया है. कच्चे तेल के नरम रहने से रिफाइनरी कंपनियों के मार्जिन बेहतर रह सकते हैं, इसलिए HSBC ने खरीदारी की राय दी है

Supreme Industries: ऑर्डर और वॉल्यूम ग्रोथ से मजबूत संकेत है. Jefferies की रिपोर्ट कहती हैं कि खरीदारी (Buy) करें-टारगेट ₹5,150 रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक- अप्रैल-मई 2025 में वॉल्यूम ग्रोथ 10% से ज्यादा रही.Premium VAS प्रोडक्ट्स की बिक्री 12% बढ़ी, जिससे मार्जिन को फायदा है.BPCL से ₹540 मिलियन का ऑर्डर मिला (Composite LPG सिलेंडर) है.पाइप की कैपेसिटी FY26 तक 940K MT तक पहुंचने की उम्मीद है.कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और कैपेसिटी बढ़ाने की रणनीति लंबी अवधि में फायदेमंद लग रही है
हॉस्पिटल स्टॉक्स: सरकारी रेगुलेशन से दबाव, लेकिन मौका भी-Jefferies की रिपोर्ट कहती हैं कि सरकार हेल्थ क्लेम्स पर नियंत्रण की योजना बना रही है.इससे निजी अस्पतालों की बैड कैपेसिटी बढ़ाने की रफ्तार धीमी हो सकती है.लेकिन पिछले 12–18 महीनों की तरह ऐसी गिरावट खरीदारी का मौका बन सकती है
Top Picks: Max Healthcare और Fortis-शॉर्ट टर्म में नेगेटिव असर संभव, लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशक गिरावट में खरीद सकते हैं.
फार्मा सेक्टर पर MS का नया कवरेज-Morgan Stanley की राय आई है.FY25–27 में कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन कंपनियों की बैठी-बिठाई बैलेंस शीट और निवेश योजनाएं पॉजिटिव हैं

कंपनी रेटिंग टारगेट प्राइस खास बातें
Sun Pharma OW (Overweight) ₹1,960 Specialty पाइपलाइन और India बिजनेस मजबूत
Lupin EW (Equal-weight) ₹2,096 H1 FY26 अच्छा रहेगा, लेकिन US कॉम्पिटिशन एक रिस्क
DRL EW ₹1,298 Semaglutide की बिक्री सरप्राइज दे सकती है
Cipla UW (Underweight) ₹1,400 FY25–27 में EPS में -2% CAGR अनुमान

Sun Pharma सबसे मजबूत दावेदार दिख रही है, जबकि Cipla में गिरावट की आशंका है. Glenmark, Supreme Industries और OMCs जैसे स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसों का रुख सकारात्मक है. फार्मा और हॉस्पिटल सेक्टर में चुनिंदा कंपनियों पर भरोसा जताया गया है. निवेशकों को चाहिए कि वो लंबी अवधि की रणनीति बनाकर इन बदलावों को ध्यान में रखें.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC