Coforge दूसरा शेयर है-MS यानी मॉर्गन स्टेनली ने Overweight रेटिंग देते हुए ₹1,880 टारगेट दिया है. रिपोर्ट कहती हैं कि 8% CC ग्रोथ अनुमान से बेहतर, खासकर Sabre डील के ramp-up से. BFSI और Insurance कमजोर लेकिन Travel और Other verticals में मजबूती है.
तीसरा शेयर Persistent Systems है. Bernstein ने Outperform रेटिंग देते हुए ₹6,300 टारगेट तय किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रोथ steady रही, BFSI और Hi-Tech अच्छे, हेल्थकेयर कमजोर. FY27 तक $2Bn रेवेन्यू का टारगेट बरकरार है.
Tata Consumer चौथा शेयर है. इस पर नोमुरा की रिपोर्ट आई है और रेटिंग खरीदने की है. साथ ही टारगेट 1300 रुपये का है. MS ने Overweight देते हुए ₹1,255 टारगेट तय किया है. रिपोर्ट बताती हैं कि वॉल्यूम ग्रोथ 6.8%, कोर बिजनेस में 12.7% की YoY ग्रोथ. मैनेजमेंट H2 में तेज रिकवरी और मार्जिन विस्तार को लेकर आश्वस्त है.
MGL (Mahanagar Gas) पांचावां शेयर है. Nomura ने Buy रेटिंग देते हुए ₹1,580 टारगेट दिया है. रिपोर्ट बताती है कि वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत रही लेकिन मार्जिन उम्मीद से कमजोर. FY26 में हाई सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान है.
इसके बाद एक रिपोर्ट Wealth Management Stocks पर आई है. Bernstein ने रिपोर्ट में Nuvama को Outperform रेटिंग के साथ ₹9,790 के टारगेट दिए है. 360 One Wealth – Outperform, ₹1,410 का टारगेट है. Anand Rathi Wealth – Market Perform, ₹2,580
भारत के अमीरों की संपत्ति $2.7 ट्रिलियन से ऊपर – संगठित वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर को अगले कुछ सालों में बड़ा स्केलअप मिलने का अनुमान.
Neutral या Equal-Weight वाले शेयरों की लिस्ट पर नज़र डालते है. छठा शेयर Dr. Reddy’s का है. MS ने Equal-Weight के साथ ₹1,298 टारगेट दिया है. रिपोर्ट बताती है कि Q1 रेवेन्यू 11% YoY बढ़ा, लेकिन ग्रॉस मार्जिन घटा. EBITDA इन-लाइन रहा. PAT में 2% ग्रोथ. ब्रोकरेज्स को gOzempic और Abatacept लॉन्च पर भरोसा है.
Persistent इस लिस्ट का सातवां शेयर है-Nomura ने Neutral रेटिंग के साथ कहा कि ₹5,510 टारगेट है. डील फ्लो steady लेकिन क्लाइंट के decision-making में देरी. FY26-27 EPS में 3% कटौती.
अब Underperform या Underweight कॉल वाले शेयरों की लिस्ट बताते है.
SRF लिस्ट का आठवां शेयर है. MS ने Underweight रेटिंग के साथ ₹2,150 टारगेट तय किया है. Core EBITDA अनुमान के अनुरूप, लेकिन PAT थोड़े से बेहतर रहा. पैकेजिंग मार्जिन उम्मीद से ऊपर और केमिकल्स बिजनेस में हेल्दी मार्जिन रहे.
Dr. Reddy’s 9वां शेयर है. CLSA ने Underperform रेटिंग के साथ ₹1,120 टारगेट तय किया है. Jefferies ने Underperform रेटिंग दी है टारगेट ₹1,100 तय किया है. Q1 में US बिज़नेस कमजोर रहा, खासकर gRevlimid की बिक्री में गिरावट से. हालांकि Canada में Semaglutide लॉन्च और Abatacept filing key ट्रिगर बने रहेंगे.
Infosys, Tata Consumer और Coforge जैसे स्टॉक्स में पॉजिटिव मोमेंटम और भरोसेमंद ग्रोथ की संभावना दिख रही है.Dr. Reddy’s और SRF पर फिलहाल सतर्क रहने की सलाह है.
Wealth Management सेक्टर को लेकर long-term ग्रोथ स्टोरी पर ब्रोकरेज काफी बुलिश हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से राय जरूर लें.
Source: CNBC