Brokerage Reports: आज वर्ल्ड के बड़े ब्रोकरेज हाउस की धमाकेदार रिपोर्ट आपके शेयर से जुड़ी है- भाव पर होगा असर

अगर आपने या सोच रहे हैं कि Tech Mahindra, Glenmark, L&T Tech Services या ITC Hotels जैसे स्टॉक्स में निवेश किया जाए — तो ब्रोकरेज हाउस की ताज़ा रिपोर्ट आपके काम की है. आइए आसान भाषा में समझते हैं किसने क्या कहा, और शेयर कहां जा सकता है. पहला शेयर Glenmark है. इस पर Nomura का रुख — Neutral है और Target ₹1,500 का है. कंपनी की कमेंट्री उम्मीदों के मुताबिक रही है.शेयर का अगला प्रदर्शन अब बेस बिजनेस पर डिपेंड करेगा, खासतौर पर अमेरिका में सुधार ज़रूरी है.भारत, उभरते बाजारों और यूरोप में इनोवेशन वाले ब्रांड्स पर फोकस रहेगा. निवेशक ध्यान दें- अभी तटस्थ रुख, लेकिन अमेरिकी बिज़नेस सुधरा तो मौके बन सकते हैं.

Tech Mahindra पर ब्रोकरेज की राय बंटी हुई

CLSA ने टेक महिंद्रा पर Outperform रेटिंग दी है. साथ ही Target ₹2,020 रुपये का तय किया है. EBIT लेवल पर नतीजे उम्मीदों के मुताबिक है. रेवेन्यू स्लो रहा, लेकिन ऑर्डर बुक मज़बूत, मार्जिन बेहतर बताए जा रहे है. FY26 से ग्रोथ की शुरुआत मानी जा रही है. इसीलिए उम्मीद है कि FY26 में FY25 से बेहतर प्रदर्शन होगा.
HSBC ने टेक महिंद्रा के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और Target ₹1,900 के तय किए है. Q1 नतीजे FY27 की रणनीति के अनुरूप हैं. ऐसा रिपोर्ट में बताया गया है. FY27 में इंडस्ट्री से तेज ग्रोथ का भरोसा.

लेकिन मार्जिन में देरी हो सकती है.
Nomura ने भी टेक महिंद्रा पर Buy रेटिंग देते हुए Target ₹1,810 का तय किया है. Q1 मिला-जुला रहा, लेकिन डील पाइपलाइन मजबूत.FY26–27 की EPS अनुमान 1–2% बढ़ाई. रिपोर्ट बताती है कि कंपनी बिजनेस रिकवरी की राह पर है.
Jefferies ने लेकिन Underperform रेटिंग के साथ Target ₹1,400 रुपये तय किए है.रेवेन्यू मिस, लेकिन प्रॉफिट में सरप्राइज था.FY27 तक 15% मार्जिन के लिए तगड़ा मार्जिन सुधार चाहिए — हर तिमाही 75bps.
साथ ही रिपोर्ट में चेतावनी है कि वैल्यूएशन ज्यादा महंगे हैं.
Morgan Stanley ने टेक महिंद्रा के शेयर पर Underweight रेटिंग दी है और Target ₹1,555 तय किए है.डील विन्स और मार्जिन में स्थिरता पॉजिटिव हैं.लेकिन डील कन्वर्जन कमजोर और मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में अनिश्चितता है और रिपोर्ट में संभलकर निवेश करें की राय है.

अब L&T Technology Services (LTTS) की बात करते है.

Nomura ने L&T Technology Services (LTTS)  की रेटिंग Reduce तय की है और Target ₹3,600 का तय किया है. Q1 में रेवेन्यू अनुमान से कमजोर है. FY26 की डबल डिजिट ग्रोथ गाइडेंस को थोड़ा ज्यादा महत्वाकांक्षी माना गया है. रिपोर्ट कहती है कि मार्जिन Q2 में दबाव में रह सकता है.
Morgan Stanley ने Equal-weight रेटिंग दी है. L&T Technology Services (LTTS) पर Target ₹4,500 तय किए है. रिपोर्ट कहती है कि नतीजे अनुमान के अनुरूप, डील्स मजबूत है. मार्जिन धीरे-धीरे सुधरने की उम्मीद है. उनकी राय साफ है कि कोई बड़ी चिंता नहीं, लेकिन तेज उछाल भी नहीं.
HSBC ने Hold, Target ₹4,790 तय किया है L&T Technology Services (LTTS) को लेकर रिपोर्ट कहती है कि Q1 में रेवेन्यू और मार्जिन मिस, Q2 भी कमजोर रह सकता है.H2 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, Sustainability पर फोकस बरकरार.Mobility सेगमेंट कमजोर, लेकिन टेक मजबूत रहेगा.

ITC Hotels पर Jefferies — Buy, Target ₹270

Q1 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे — RevPAR में 13% ग्रोथ, श्रीलंका में स्केलअप और अन्य आय में उछाल.डिमर्जर के बाद भी ओवरहेड्स को अच्छी तरह हैंडल किया.FY26–28 के EBITDA अनुमान 4% तक बढ़ाए गए. रिपोर्ट में राय साफ है कि लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा मौका बन सकता है.
कुल मिलाकर-
Tech Mahindra में ज़्यादातर ब्रोकर्स बुलिश हैं लेकिन वेल्यूएशन और मार्जिन को लेकर मतभेद है.
Glenmark पर फिलहाल “Neutral” रुख, सुधार की जरूरत अमेरिका सेगमेंट में है.
L&T Technology Services (LTTS) में ग्रोथ के संकेत हैं लेकिन शॉर्ट टर्म में दबाव की आशंका भी है.
ITC Hotels पोस्ट-डिमर्जर बढ़िया परफॉर्म कर रहा है — खासकर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पॉजिटिव सिग्नल.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC