Brokerage Report: Trent समेत इन 8 शेयरों में रिपोर्ट के बाद दिखेगा फुल एक्शन- जानिए अपने शेयर के बारे में

विदेशी ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley, Nomura और Motilal Oswal जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने Reliance, Bajaj Finserv, Trent, Marico जैसे दिग्गज शेयरों को लेकर नई रेटिंग्स जारी की हैं. इनमें कुछ शेयरों पर ‘Overweight’ (खरीदारी की सलाह) दी गई है, जबकि कुछ बैंकों पर ‘Neutral’ या ‘Underweight’ की राय रखी गई है. आइए जानते हैं किस शेयर पर क्या राय दी गई है:

पहला शेयर-रिलायंस इंडस्ट्रीज (Target: ₹1,617) – Gen AI और ग्रीन एनर्जी में अगला दांव है. मॉर्गन स्टैनली को लगता है कि रिलायंस अब जनरेटिव AI और नई ऊर्जा पर बड़ा दांव लगाने जा रही है.
Jamnagar Energy Complex को कंपनी री-डिजाइन कर रही है ताकि डेटा सेंटर, रिफाइनरी और केमिकल प्लांट्स को ग्रीन पावर से चलाया जा सके.

इस नई ऊर्जा वर्टिकल से $60 बिलियन (₹5 लाख करोड़ से ज्यादा) वैल्यू बनने की उम्मीद है.अगली तिमाही में कंपनी की कमाई को लेकर उम्मीदें मजबूत हैं — रिटेल, केमिकल और रिफाइनिंग सभी उम्मीद पर खरे उतर सकते हैं.
क्या करें?: लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए रिलायंस में दांव लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
दूसरा शेयर-बजाज फिनसर्व (Target: ₹1,050) – AUM में दमदार बढ़त
बजाज फिन ने जून तिमाही में 24.6% सालाना ग्रोथ दिखाई जो अनुमान के आसपास है.कंपनी का AUM ग्रोथ लक्ष्य FY26 तक 24-25% है, और कंपनी उसी ट्रैक पर चल रही है.नई ग्राहक संख्या 5% बढ़कर 4.69 मिलियन रही.वाहन फाइनेंस जैसी रिस्की कैटेगरी में कम एक्सपोजर है.
क्या करें- मजबूत कलेक्शन और ग्रोथ के चलते यह स्टॉक निवेश योग्य बना हुआ है.
तीसरा शेयर बंधन बैंक (Target: ₹165) – कमजोर ग्रोथ और गिरती CASA
नोमुरा का मानना है कि बैंक की CASA (बिना ब्याज जमा) तिमाही में 430 bps गिरकर 27.1% हो गई.कलेक्शन एफिशिएंसी में भी हल्की गिरावट आई है.
क्या करें- फिलहाल सतर्क रहें, बैंक की ग्रोथ में सुस्ती दिख रही है.
चौथा -L&T फाइनेंस (Target: ₹135) – वैल्यू महंगी, RoE कम-कंपनी का रिटेल लोन ग्रोथ 18% YoY रहा. लेकिन कंपनी का RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) अब भी उसकी लागत से कम है.
क्या करें?: मॉर्गन स्टैनली की सलाह – फिलहाल दूरी बनाएं.
पांचवां शेयर-Trent (Target: ₹6,359) – तेजी से बढ़ता रिटेल स्टार

कंपनी अगले कुछ सालों तक हर साल 250 नई स्टोर खोलने की योजना पर काम कर रही है.ट्रेंट का टारगेट है कि वो अपने FY23 रेवेन्यू को 10 गुना तक बढ़ाए.कंपनी को कॉम्पिटिशन से डर नहीं है.
क्या करें: लॉन्ग टर्म के लिए ये एक शानदार ग्रोथ स्टोरी है.

स्टॉक राय क्यों करें ध्यान
Reliance Overweight GenAI और Green Energy पर फोकस
Bajaj Fin Overweight मजबूत AUM और नए ग्राहक
Trent Overweight आक्रामक ग्रोथ प्लान
Marico Buy/Neutral डबल डिजिट ग्रोथ उम्मीद
IndusInd Neutral सुधार की संभावना, लेकिन धीरे
BoB Underweight ग्रोथ सुस्त
Bandhan Neutral CASA गिरा, कलेक्शन भी घटा
L&T Fin Underweight वैल्यू महंगी, RoE कम

छठा-IndusInd Bank-Motilal Oswal: Neutral | Target: ₹800 दिया है. अगले कुछ सालों में 1% RoA का अनुमान है. हाई कॉस्ट लायबिलिटीज घटाने की योजना, लेकिन ग्रोथ सीमित रहेगी
वैल्यूएशन महंगा माना गया
सांतवां-बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) – मिली-जुली राय
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि लोन-टू-डिपॉजिट रेश्यो बहुत ऊंचा है.टारगेट: ₹235 (Underweight) है. वहीं, नोमुरा का कहना है कि लोन और डिपॉजिट दोनों की ग्रोथ कमजोर रही.अच्छी ट्रेजरी इनकम से प्रॉफिट को कुछ राहत मिलेगी. टारगेट: ₹265 (Neutral)
क्या करें?: फंडामेंटल मजबूत नहीं, अभी इंतजार बेहतर.
आठवां-Marico (FMCG) – हरा-भरा रहने की उम्मीद
Nomura का कहना है कि वॉल्यूम और सेल्स उम्मीद से बेहतर.Copra की कीमतें बढ़ने से मार्जिन दबाव में आ सकते हैं.FY26 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की गाइडेंस बरकरार.टारगेट: ₹800 (Buy)-
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि टॉपलाइन ग्रोथ 20% रह सकती है. टारगेट: ₹674 (Equal-weight) है.
क्या करें- मार्जिन पर नजर रखते हुए लॉन्ग टर्म में अच्छा दांव हो सकता है.
कुल मिलाकर-ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के अनुसार Reliance, Trent और Bajaj Fin जैसी कंपनियां लंबी अवधि के लिए निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.
वहीं, Bank of Baroda, Bandhan Bank और L&T Finance जैसे शेयरों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.Marico जैसे कंज़म्पशन स्टॉक्स पर राय बंटी हुई है लेकिन FY26 में ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)</strong

Source: CNBC