Brokerage Picks : इन 11 शेयरों में बना कमाई का मौका, मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज की बने पसंद

Brokerage House Favourite Stocks to Buy : जून तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है और कंपनियों के नतीजों से उनके आउटलुक को लेकर संकेत मिल रहे हैं. नतीजों को देखकर ब्रोकरेज हाउस उस कंपनी के स्‍टॉक को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. जिनके फंडामेंटल बेहतर हैं और आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है, उन शेयरों में ब्रोकरेज हाउस खरीदारी की, वहीं कमजोर फंडामेंटल वाले शेयरों से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं. 

Also Read : Infosys के शेयर में ज्‍यादा तेजी की उम्‍मीद नहीं, मोतीलाल ओसवाल ने बताई 3 बड़ी चिंताएं, जिससे बना रहेगा दबाव

ब्रोकरेज की लिस्‍ट पर रखें नजर

ऐसे में अगर आप निवेश की तैयारी में हैं तो ब्रोकरेज की लिस्‍ट पर नजर डाल सकते हैं. अभी के महौल में किन शेयरों को खरीद सकते हैं, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Latest Recommendations) आई है. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. 

Also Read : Paytm का स्‍टॉक फोकस में, ब्रोकरेज ने रेटिंग और टारगेट प्राइस बढ़ाया, करंट प्राइस से कितना मिल सकता है रिटर्न

Persistent Systems

परसिस्‍टेंट सिस्‍टम्‍स पर ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 7,330 रुपये दिया है. जबकि मोतीलाल ओसवाल ने भी Outperform रेटिंग देते हुए 6,800 रुपये का टारगेट दिया है. 

Westlife

वेस्‍टलाइफ पर ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 835 रुपये दिया है. 

Fortis Healthcare

ब्रोकेरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने फोर्टिस हेथ पर ओवरवेट रेटिंग दी है अैर शेयर के लिए टारगेट प्राइस 790 रुपये तय किया है. 

Also Read : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के 3 स्‍टॉक दिला सकते हैं 28% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी निवेश की सलाह

Nuvama Wealth Management

ब्रोकरेज हाउस बर्नस्‍टीन ने नुवामा वेल्‍थ मैनेजमेंट पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 9,790 रुपये कर दिया है. 

360 WAM

ब्रोकरेज हाउस बर्नस्‍टीन ने 360 WAM पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,410 रुपये कर दिया है. 

Dr Reddy’s

ब्रोकरेज हाउस BofA ने डॉ रेड्डीज पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,600 रुपये कर दिया है. पहले ब्रोकरेज ने 1,500 रुपये का टारगेट दिया था. 

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने डॉ रेड्डीज पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,205 रुपये से बढ़ाकर 1,260 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने डॉ रेड्डीज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टागेट प्राइस 1,010 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने डॉ रेड्डीज पर इक्‍वल वेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,298 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस  मैक्‍वेरी ने डॉ रेड्डीज पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,190 रुपये कर दिया है. 

Also Read : हर 1 लाख पर 1 महीने में 14,000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, ब्रेकआउट के बाद इन 3 स्‍टॉक में आएगी तेजी

Infosys

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने इंफोसिस पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,660 रुपये से बढ़ाकर 1,860 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस BofA ने इंफोसिस पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,840 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने इंफोसिस पर इक्‍वल वेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,670 रुपये से बढ़ाकर 1,700 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरी ने इंफोसिस के शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,500 रुपये से घटाकर 1,490 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने इंफोसिस पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,900 रुपये से घटाकर 1,880 रुपये कर दिया है. 

Also Read : Zomato 12% तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर, ब्लिंकिट बनेगा गेमचेंजर, 400 रुपये के पार जा सकता है स्‍टॉक

Coforge

बोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने Coforge पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,880 रुपये कर दिया है. 

Tata Consumer Products

बोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने टाटा कंज्‍यूमर ने ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,255 रुपये कर दिया है. 

बोकरेज हाउस सिटी ने टाटा कंज्‍यूमर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 1,275 रुपये कर दिया है. 

Sapphire

बोकरेज हाउस मैक्‍वेरी ने Sapphire पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 365 रुपये दिया है. 

SBI Cards

बोकरेज हाउस  मॉर्गन स्‍टैनले ने SBI Cards पर इक्‍वल वेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 775 रुपये कर दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express