कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल के आधार पर 3% की मामूली बढ़त के साथ 520 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 504.9 करोड़ रुपये पर था.
वहीं कारोबार के जरिए आय में 8.8% की बढ़त दर्ज की गई और यह 4,622 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष आय 4,250.6 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का EBITDA भी मामूली रूप से 0.5% बढ़कर 757 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 753.7 करोड़ रुपये पर था. हालांकि, मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है और यह घटकर 16.4% रह गया, जो पिछले वर्ष 17.7% था.
कैसा रहा बाजार के अनुमान के मुकाबले नतीजे
CNBC-TV18 पोल के अनुसार, ब्रिटानिया का शुद्ध लाभ 566 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी, जबकि कंपनी ने 520 करोड़ रुपये का ही मुनाफा दर्ज किया.
कारोबार से आय के मामले में बाजार का अनुमान 4,570 करोड़ रुपये का था. वास्तविक आंकड़ा कुछ बेहतर 4,622 करोड़ रुपये रहा. EBITDA बाजार के अनुमान 814 करोड़ रुपये के मुकाबले 757 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं, मार्जिन भी 17.8% के अनुमान के मुकाबले 16.4% पर रहा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC